छत्तीसगढ़स्लाइडर

4 साल से घर में पाल रखा था कछुआ, कूबड़ में उभरी बालाजी की तस्वीर, लोग उमड़े तो कई गांवों में निकाली झांकी

बालौद. छत्तीसगढ़ के बालौद में एक कछुए के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मामला आस्था से जुड़ा हुआ है. लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही ब्लॉक के टेकापार गांव का यह मामला है. यहां पर 4 साल के कछुए के कूबड़ में बालाजी की तस्वीर उभरने लगी. जैसे ही घर वालों ने उस तस्वीर को देखी तो उसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और बालाजी की प्रतिमा स्वरूप मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं..

टेकापार गांव के रहने वाले हुमन साहू ने अपने घर मे 4 साल से उस कछुए को पाल कर रखा है. हुमन साहू की माने तो इस वर्ष एकादशी के दिन अचानक उसके कूबड़ में बालाजी का स्वरूप दिखाई दिया. इसके बाद कछुए को पूजा स्थल पर रखकर घरवालों ने पूजा-अर्चना करनी शुरू की. हुमन साहू ने बताया कि तीन बार कछुए के कूबड़ में चित्र अपने आप परिवर्तन हो चुका है, लेकिन दृश्य केवल बालाजी का ही होता है.

लोगों की उमड़ने लगी भीड़

जैसे ही इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो धीरे-धीरे आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. लोग बालाजी के दर्शन करने के लिए उनके घर तक पहुंचने लगे. हुमन साहू ने इसके बारे में पंडितों से भी मुलाकात कर चर्चा की तो पंडितों ने भी बालाजी का चमत्कार माना और आस्था व्यक्त करने की बात कही. इसके बाद हुमन साहू ने पांच दिवसीय बालाजी यात्रा निकालने की योजना बनाई और अपने गांव से शुरुआत कर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झांकी के माध्यम से बालाजी की यात्रा निकाली. जहां बड़ी संख्या में लोग उस यात्रा में शामिल हुए.

Tags: Chhattisgarh case, Religion, Viral news

Source link

Show More
Back to top button