![BIG BREAKING: CM साय के काफिले के 2 गाड़ियां आपस में टकराई, दोनों के उड़े परखच्चे, जानिए फिर क्या हुआ ? BIG BREAKING: CM साय के काफिले के 2 गाड़ियां आपस में टकराई, दोनों के उड़े परखच्चे, जानिए फिर क्या हुआ ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2024/09/image-12-11.jpg?fit=1200%2C720&ssl=1)
Durg Two Vehicles Of CM Sai Convoy Collided With Each Other: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं।
हादसा अचानक सामने गाय आ जाने की वजह से हुआ, गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी टकरा गई। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल-बाल बच गई।
Durg Two Vehicles Of CM Sai Convoy Collided With Each Other: सीएम साय के काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि काफिला रुका नहीं और सीधे पहली बटालियन की ओर चला गया।
Durg Two Vehicles Of CM Sai Convoy Collided With Each Other: यह हादसा जिला अस्पताल दुर्ग के सामने हुआ है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
Durg Two Vehicles Of CM Sai Convoy Collided With Each Other: सीएम ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल मौजूद रहे। साथ ही विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे।