छत्तीसगढ़स्लाइडर

Durg: जिला चिकित्सालय में दो अलग-अलग हाई रिस्क मामलों का सफलता पूर्वक हुआ ऑपरेशन, दोनों मरीज स्वस्थ

विस्तार

दुर्ग जिला चिकित्सालय में दो अलग-अलग हाई रिस्क प्रकरण का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। पहला मामला मरीज आदित्य प्रसाद (सात वर्ष) जो कि आदित्य नगर दुर्ग का रहने वाला है। उनके राइट पैर में सात उंगलियां थी जो कि बहुत ही रेयर होती हैं। सामान्यतः पॉलिडेक्टाइल के केसेस में 6 उंगलियां पाई जाती हैं लेकिन इस केस में 7 उंगलियां थी, जिससे आदित्य को चलने में समस्या, जूते या चप्पल नहीं पहन पाना एवं हमेशा दर्द की शिकायत रहना इत्यादि समस्याएं थी। इसलिए ऑपरेशन करना बेहद जरूरी था। इस ऑपरेशन को करने वाले सर्जन डॉ. अखिलेश यादव, एनेस्थीसिया देने वाले डॉ. बंसत चौरसिया, स्टॉफ नर्स सिबेन, रमेंश एवं मयूरी ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं  दूसरे केस में  21 वर्ष की दिव्या कुमारी जो कि उमरपोटी की रहने वाली हैं उनका भी आज सफल ऑपरेशन किया गया। पेशेंट दिव्या के दोनो स्तन में गांठ होने की वजह से अस्पताल आई और फिर जांच में पता चला कि दिव्या का दिल बायीं ओर न होकर दायीं ओर है। कार्डियोलॉजिस्ट की राय लेने के बाद सावधानी रखते हुए सर्जन डॉ. सरिता मिंज के द्वारा ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। 

जिसके बाद सर्जन डॉ. सरिता मिंज, एनेस्थीसिया देने वाले डॉ. बंसत चौरसिया एवं नर्सिंग स्टाफ शीनी चेरियन की मद्द से सफल ऑपरेशन किया गया। दोनो ही मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं। जिला अस्पताल में यह पहला ऐसा मौका था जब दो हाई रिस्क केसेस एक साथ जिला चिकित्सालय में सफलता पूर्वक ऑपरेशन किए गए।

Source link

Show More
Back to top button