BMW कार पर धूल से बिफरे DSP: टॉवेल पहने ही सड़क पर निकले और रिटायर्ड बैंक अफसर पर टूट पड़े, घूंसे मारे और डंडा लेकर दौड़े

इंदौर। इंदौर में लोकायुक्त के डीएसपी ने अपने पड़ोसी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी. वे तौलिया लपेटकर कर बाहर आए और पड़ोसी को पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. पड़ोसी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जब भागने लगे तो डीएसपी ने लाठी लेकर दौड़ाया. घटना के बाद डीएसपी ने उलटा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.
मामला कनाड़िया क्षेत्र के लक्ष्य विहार कॉलोनी का है. इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार उज्जैन में पदस्थ लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा इंदौर में रहते हैं. पड़ोस में रहने वाले संदीप विज के घर में काम चल रहा है. इस वजह से डीएसपी की गाड़ी और घर पर धूल उड़ रही थी. इसी लेकर विवाद हुआ था.
BIG BREAKING: ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही तहकीकात
डीएसपी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि संदीप के घर में करीब 6 महीने से मरम्मत का काम चल रहा है. उससे उनके घर तक धूल उड़ती है और घर के बाहर खड़ी कार पर आ जाती है. साथ ही वेदांत शर्मा ने बताया कि कई बार घर के आंगन में कचरा फेंका जाता है. जब वह संदीप विज को मना करने गए तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जबकि भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक संदीप विज का कहना है कि मैं अहमदाबाद में रहता हूं. डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ दिक्कत हुई, जिसके चलते वह इंदौर आ गए. यहां आने के बाद वह उनसे माफी मांगने गए. लेकिन, डीएसपी वेदांत शर्मा ने उनके साथ मारपीट की और डंडे से मारने के लिए दौड़ पड़े. उसने दौड़कर अपनी जान बचाई.
https://youtu.be/AfDtz0ukMMM
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001