MP News: शराब की मांग को लेकर नशेड़ी युवक खंभे पर चढ़ा, पुलिस ने क्वार्टर देकर मनाया, देखें वीडियो
शराब के लिए खंभे पर चढ़े युवक को मशक्कत के बाद उतारा जा सका।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के गुना जिले के रोचक वाकया सामने आया है। शराब की मांग करते हुए एक नशेड़ी युवक खंभे पर चढ़ गया। पुलिस को उसे मनाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। आखिरकार पुलिस ने उसे शराब दी तब वह माना और उतरा। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला गुना जिले के नानाखेड़ी इलाके का है। कैंट पुलिस को सूचना मिली कि नानाखेड़ी इलाके में घासीराम नामक युवक काफी ऊंचे खंभे पर चढ़कर बैठा है। वह नशे में है और शराब की मांग कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिश की। लेकिन वह किसी की सुनन को ही तैयार नहीं था। काफी प्रयास के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा। उसका कहना यही था कि उसे शराब लाकर दी जाए, तभी वह नीचे आएगा।
पुलिस ने शराब दिखाकर नीचे उतारा
बताया गया कि युवक ने पहले से शराब पी रखी थी। वह खंभे पर चढ़े-चढ़े बीड़ी भी पी रहा था। इधर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी कि वह नीचे उतर आए। आखिरकार पुलिस ने उसकी जान बचाने के लिए उसे शराब का लालच दिया। पुलिस टीम ने एक क्वार्टर मंगाया और उसे दिखाया। खंभे के नीचे छत पर फेंका, जिसे देखकर युवक खंभे से उतरा। उसने छत पर ही शराब का क्वार्टर गटक लिया। इसके बाद भी उसकी मांग कम नहीं हई। वह और शराब देने की मांग करने लगा। तब तक कुछ पुलिसकर्मी छत पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतारा।
शराब की मांग को लेकर नशेड़ी युवक खंभे पर चढ़ा, पुलिस ने क्वार्टर देकर मनाया #Guna #Viralvideo #liqour #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/rjoHxiszAJ
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 28, 2022