छत्तीसगढ़स्लाइडर

पत्नी के ऊपर डाला खौलता पानी: नशे में दे रहा था गाली, मना करने पर किया हमला, बेटे-बहू को भी दौड़ाकर पीटा

पति के हमले में घायल कुसुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति के हमले में घायल कुसुम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक अधेड़ ने अपनी पत्नी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। इसके बाद अपने बेटे और बहू को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। परिजनों की गलती इतनी थी कि शराब के नशे में धुत अधेड़ को फांसी लगाने से रोक रहे थे। इस पर उसने गालियां देनी शुरू कर दी और चूल्हे पर चढ़ा पानी से भरा बर्तन उठाकर पत्नी पर पलट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। 

खिचड़ी बनाने के लिए चूल्हे पर चढ़ा पानी डाला

जानकारी के मुताबिक, नवापारा बचरवार निवासी कुसुम चौधरी अपने पति शंकर चौधरी और बेटे-बहू के साथ रहती है। शंकर शराब पीने का आदी है और अक्सर नशे में धुत होकर पत्नी से विवाद करता रहता है। रोज की तरह शुक्रवार रात भी शंकर नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उस दौरान कुसुम ने खिचड़ी बनाने के लिए चूल्हे पर गर्म पानी चढ़ा रखा था। शंकर आकर वहीं पास में बैठ गया और थोड़ी देर वहीं बैठने के बाद चिल्लाना शुरू कर दिया। कुसुम ने उसे मना किया तो आरोपी ने गालियां देनी शुरू कर दी। 

बहू-बेटे पहुंचे तो उनसे भी की मारपीट

आरोप है कि इसके बाद शंकर ने चूल्हे पर चढ़ा बर्तन उठाया और कुसुम पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। कुसुम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके बेटा-बहू पहुंचे तो शंकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो शंकर ने उन्हें ही पीटना शुरू कर दिया। रात में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद शंकर वहां से भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उनके पहुंचने पर डायल-112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी भाग निकला, पुलिस कर रही तलाश

कुसुम ने बताया कि उसका पति शंकर हमेशा बहू-बेटे से भी मारपीट करता है। कई बार रात में फांसी लगाने का प्रयास भी किया, जिस पर घर के लोगों ने रस्सी काटकर उसे बचाया। पुलिस ने आरोपी शंकर के खिलाफ घरेलू हिंसा में केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर सुजत जगत ने बताया कि महिला के बेटे सचिन ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का हाथ-पैर और पीठ झुलस गई है। आरोपी भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे। 

Source link

Show More
Back to top button