पिटाई से बच्चों के पैरों पर पड़े निशान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशे में धुत एक शिक्षक ने छात्रों को बुरी तरह पीटा। घटना से नाराज छात्रों के परिजन पुलिस के पास पहुंच गए और शिक्षक के विरुद्ध थाने में अपराध भी पंजीबद्ध करा दिया है। छात्रों के शरीर पर चोट के निशान हैं। निशान देखकर स्पष्ट है कि छात्रों को बड़ी बेरहमी से पीटा गया है। मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम नागम स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में संतोष कुमार सिदार प्रधान पाठक हैं। आरोप है कि उन्होंने स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार बच्चों को गालियां दीं और डंडे से पीटा। मारपीट में बच्चों के पैर में कई जगह चोट आई हैं। इसकी शिकायत करने परिजन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करा दी है।
2 मार्च की घटना
परिजनों की शिकायत के अनुसार स्कूल में मारपीट की घटना 2 मार्च को हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने कहा कि, शिकायत विभाग को प्राप्त नही हुई है। एफआईआर हुई है तो जांच कराई जाएगी। दोषी पाये जाने पर शिक्षक पर कार्यवाही होगी।