पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार देर रात एक अधेड़ ने नशे की हालत में पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। दोनों के बीच शराब पीने के बाद जमकर विवाद हुआ था। हालांकि विवाद का कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कतकालो का है।
नशे की हालत में भागने का कर रहा था प्रयास
सीतापुर एसडीओपी धुव्रेश जायसवाल ने बताया कि डूमरपारा निवासी विरधन माझी (51) और उसकी पत्नी बारीक माझी (48) दोनों ने रविवार रात जमकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। बात बढ़ी तो आरोपी विरधन ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और उससे बारीक की गर्दन पर पीछे वार कर दिया। वार इतनी तेज था कि बारीक का गला ही कट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। नशे की हालत में पत्नी की हत्या के बाद विरधन भागने का प्रयास कर रहा था।
दंपति के तीन बच्चे हैं
ग्रामीणों को हत्या की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी अनिल सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी विरधन माझी को घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं बारीक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां सोमवार को पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया गया है। दंपति के तीन दो बेटियां 18 व 16 साल और एक बेटा 14 साल का है। मां की मौत और पिता की गिरफ्तारी के बाद तीनों बेसहारा हो गए हैं।