Drug network exposed in Chhattisgarh: कोंडागांव पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। मध्य प्रदेश से लाई जा रही 2 लाख 99 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है। शराब की बड़ी खेप के साथ ही पुलिस ने छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने नारायणपुर तिराहा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।
शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक दोपहिया वाहन और दो लग्जरी कारों को रोका। वाहन की चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख 99 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने कार से कुल 52 पेटी शराब जब्त की।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने तस्करी का जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे शराब की खेप जगदलपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोपहिया वाहन की डिक्की से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।
आबकारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
सभी तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वे शराब की खेप मध्य प्रदेश से लेकर आए थे।
पुलिस अब पूरे नेटवर्क और उससे जुड़े तारों की जांच में जुटी है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बड़ी बैठक की थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS