स्लाइडर
Jabalpur: चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ आगे
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में चलती सिटी बस में ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना जबलपुर के दमोहनाका क्षेत्र की है। चालक की मौत के बाद बस अनियंत्रित होकर दूसरे वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी। इस दौरान बस ने एक रेड सिग्नल पर रुकी एक बाइक को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ने लगी, कुछ दूर तक बाइक बस के पहिए में ही फंस कर घिसटती रही फिर रुक हो गई। हादसे में बस की चपेट में आए बाइक सवार की मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: बस चलाते चालक की हार्टअटैक से मौत, चपेट में आने से बाइक सवार की भी गई जान, देखें दर्दनाक वीडियो