छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kanker: तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत, एक गंभीर हालत में किया गया धमतरी रेफर

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कांकेर में कोहरे के चलते बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य साथी घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में धमतरी रेफर किया गया है। हादसा चरामा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, धमतरी से बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक पिकअप कांकेर की ओर आ रहा था। नेशनल हाईवे-30 पर झिपाटोला गांव के पास कांकेर की ओर से लौह अयस्क भरकर जा रहे ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व उसका साथी अंदर फंस गए। 

हादसा देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत से पिकअप में फंसे चालक और उसके साथी को बाहर निकाला। पिकअप को गैस कटर से काटा गया। दोनों को पुलिस ने चारामा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। वहीं उसके साथी को धमतरी रेफर किया गया है। दोनों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में कोहरे के चलते बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य साथी घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में धमतरी रेफर किया गया है। हादसा चरामा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, धमतरी से बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक पिकअप कांकेर की ओर आ रहा था। नेशनल हाईवे-30 पर झिपाटोला गांव के पास कांकेर की ओर से लौह अयस्क भरकर जा रहे ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व उसका साथी अंदर फंस गए। 

हादसा देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत से पिकअप में फंसे चालक और उसके साथी को बाहर निकाला। पिकअप को गैस कटर से काटा गया। दोनों को पुलिस ने चारामा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। वहीं उसके साथी को धमतरी रेफर किया गया है। दोनों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 

Source link

Show More
Back to top button