Drishyam 2 ने पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा कमाकर भूल भुलैया 2 को छोड़ा पीछे, ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म!
दृश्यम 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद जबरदस्त रहा। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड कमाई कर ली थी। फिर जब अजय देवगन शुक्रवार यानि कल, 18 नवंबर को सिनेमाघरों में फिल्म के साथ पहुंचे तो उनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोली। फिल्म ने बम्पर ओपनिंग की और पहले ही दिन 15 करोड़ के लगभग कलेक्शन कर लिया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक, दृश्यम 2 ने ओपनिंग डे पर 14.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म की लागत 50 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो दृश्यम 2 आने वाले तीन चार दिनों में ही अपनी लागत को पूरा कर लेगी। फैंस ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा है कि फिल्म 100 करोड़ के पार जानी तय है।
दृश्यम 2 की रिलीज का आज दूसरा दिन है। ट्रेड ऐनालिस्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है। दृश्यम 2 को भारत में 3302 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेश की बात करें तो फिल्म 858 स्क्रीन पर उतारी गई है। कुल मिलाकर फिल्म 4 हजार के लगभग स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। 15 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ भारत का ही है। ओवरसीज के लिए फिल्म कलेक्शन की रिपोर्ट भी जल्द ही सामने होगी, जिसके बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े काफी बढ़ने के आसार हैं।
पनोरमा स्टूडियो के प्रोडक्शन तले बनी दृश्यम ने शुक्रवार को 30-35% ऑक्यूपेंसी रेट हासिल किया था, जो अपने आप में बड़ी बात है। फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के बाद यह ओपनिंग के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ की कमाई की थी। यह कलेक्शन फिल्म के सभी वर्जन का था। भूल भुलैया 2 को भी फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इतना ही नहीं, तान्हाजी के बाद अजय देवगन की यह फिल्म ओपनिंग के लिहाज से 5वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।