छत्तीसगढ़स्लाइडर

तीन नक्सली गिरफ्तार: सर्चिंग के दौरान जवानों ने पकड़ा, विस्फोटक- आगजनी में रहे शामिल, बैनर-पर्चा, आईईडी बरामद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए  आरोपी अलग-अलग नक्सली संगठन के सदस्य हैं। तीनों के पास से बाइक, आईईडी विस्फोटक, नक्सल पर्चे और बैनर बरामद हुए हैं। आरोपी विस्फोटक, आगजनी जैसी कई वारदातों में शामिल रहे हैं। जवानों ने आरोपियों की गिरफ्तारी सर्चिग के दौरान की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए थाने से रवाना हुई थी। इस दौरान सर्चिंग में तीन लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तोयेमेटा निवासी शिवाजी उर्फ रूपचंद मण्डावी, मुसनार निवासी जयलू राम कश्यप और कावानार निवासी सिलधर नेताम बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छोटेडोंगर मढ़ोनार मार्ग में चिहरामोड़ के पास टेकरी में प्रेशर आईईडी छिपाई है। इस पर जवानों ने उसे बरामद कर नष्ट किया। 

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों पूर्वी बस्तर डिवीजन अंतर्गत अमदई एरिया कमेटी के सदस्य हैं और नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पूर्व में सितम्बर 2021 में छोटेडोंगर मढ़ोनार मार्ग में निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी कर निर्माण कार्य में शामिल एक की हत्या कर दी थी। इसके अतिरिक्त मार्च 2022 में पल्ली-बारसूर रोड में सुरक्षा बल और जनता को नुकसान पहुंचाने के नीयत से विस्फोट किया। दिसम्बर 2022 में ग्राम कड़ेमेटा के पास विस्फोट करना स्वीकार किया है। 

Source link

Show More
Back to top button