
अमरकंटक। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह (Dr. Devendra Kumar Singh) को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया गया है. डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह को असम में सम्मानित किया गया है.
दरअसल, असम में मोहनचन्द्र महन्ता अध्ययन गवेषणा केन्द्र (Mohanchandra Mahanta Study Research Center) जोरहट के एक समाज विज्ञान शोध केन्द्र है. जहां उन्हें हरिजन बंधु मामा कृष्णनाथ शर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार (Harijan Bandhu Mama Krishnanath Sharma National Award) से सम्मानित किया गया है.
ACCIDENT BREAKING: भीषण सड़क हादसे में MBBS के 7 छात्रों की मौत, BJP विधायक का बेटा भी शामिल
यह पुरस्कार इतिहास विषय के उन युवा अध्येताओं को दिया जाता है, जिन्होंने इतिहास एवं उससे जुडे़ समाज विज्ञान (social science) के विषयों में विगत कुछ वर्षों में सूक्ष्म स्तरीय अध्ययन किया है.
इनके अध्ययन को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. यह सम्मान असम के प्रसिद्ध समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णनाथ शर्मा (Krishnanath Sharma) की याद में दिया जाता है.
डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह ने इस सम्मान के लिए संबंधित शोध संस्थान विश्वविद्यालय परिवार और विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी (Vice Chancellor Prof. Prakashmani Tripathi) के उत्कृष्ठ नेतृत्व और सफल मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001