डर्टी बाबा का इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क: यूरोप तक काला कारोबार, आश्रम में डेढ़-डेढ़ लाख का गद्दा, ढाई लाख योग चार्ज, जानिए पहाड़ से कैसे यूरो में बिकता था गुनाह ?

Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी की शांत पहाड़ियों में जो आश्रम बना था, वहां अध्यात्म नहीं, अश्लीलता और अपराध पल रहा था। कथित योग गुरु तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू, जो खुद को “क्रांति योगा इंटरनेशनल वैदिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन” का संस्थापक बताता है, दरअसल एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स, और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का मास्टरमाइंड होने की तलवार लटक रही है।
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: इस बाबा की वेबसाइट पर जहां एक तरफ भारत सरकार और आयुष मंत्रालय के लोगो दिखाई देते हैं, वहीं दूसरी ओर योग क्लासेज के रेट चार्ट यूरो करंसी में अपलोड किए गए थे। यानी सीधा संकेत — भारत की मिट्टी में विदेशी पूंजी का गंदा खेल।

एक गद्दा डेढ़ लाख का और योग पैकेज ढाई लाख का!
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा सोनू के गोवा स्थित आश्रम में इस्तेमाल होने वाले गद्दों की कीमत 1.5 लाख प्रति पीस थी। 14 दिन के योग कोर्स के लिए €2500 (करीब 2.25 लाख रुपये) तक लिए जाते थे। बाबा के नाम से बनी वेबसाइट पूरी तरह पेशेवर ढंग से बनाई गई थी, जिसमें फेक नॉन-प्रॉफिट टैग, विदेशी भुगतान विकल्प और सरकारी प्रतीकों का दुरुपयोग किया गया था।
क्रांति योगा की आड़ में क्रांति नहीं, अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: तरुण अग्रवाल की संस्था “क्रांति योगा इंटरनेशनल वैदिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन” सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि 32 लोगों का संगठित नेटवर्क है जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह संस्था एक एनजीओ के रूप में रजिस्टर्ड है, पर इसका संचालन पूरी तरह कमर्शियल और अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया है कि यह टीम ड्रग डिलीवरी, विदेश फंडिंग कलेक्शन, योगा कोर्स और सेक्स थेरेपी जैसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। हालांकि इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस की दबिश और कंकाल की सच्चाई
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: 24 जून को जब डोंगरगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाबा के आश्रम में छापा मारा, तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था:
- गांजा के पैकेट्स
- सेक्स टॉयज़ और इंजेक्शन
- गोगो नामक नशीली गोलियां
- और सबसे भयावह — एक कमरे के बाहर लटकता हुआ कंकाल का स्ट्रक्चर
- आश्रम की बजाय यह किसी रिचुअल सेक्स डेन जैसा प्रतीत हो रहा था।
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: एसडीओपी आशीष कुंजाम के अनुसार, बाबा पर NDPS एक्ट और कोटप्पा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस बाबा से जुड़े विदेशी खातों, गोवा की संपत्तियों और एनजीओ ट्रांजेक्शन की परतें उधेड़ने में लगी है।

गोवा कनेक्शन: बीच नहीं, बर्बादी का केंद्र
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया है कि डोंगरगढ़ से पहले तरुण अग्रवाल गोवा के पटनेम बीच पर रिसॉर्ट कम आश्रम चलाता था। वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को योगा-थेरेपी और मेडिटेशन की आड़ में ड्रग्स और यौन सेवाएं दी जाती थीं।
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: अब गोवा पुलिस से संपर्क करके डोंगरगढ़ पुलिस ने उस आश्रम की हिस्ट्री मांगी है कि कहीं पहले भी वहां कानून उल्लंघन या मानव तस्करी जैसे मामले तो दर्ज नहीं हुए।

कुक और केयरटेकर बन सकते हैं केस के मजबूत गवाह
डोंगरगढ़ पुलिस इस वक्त बाबा के आश्रम में कार्यरत नेपाल मूल के कुक और अन्य केयरटेकर से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुक ने बताया कि “आश्रम में नियमित रूप से बाहर से हाई-प्रोफाइल गेस्ट आते थे। उनके लिए खास कमरा और खास ‘सामान’ मंगाया जाता था।” इस बयान से साफ है कि योगा सिर्फ दिखावा था, असली मकसद संपन्न लोगों के लिए ‘बाबा-मार्केट’ तैयार करना था।
सरकारी लोगो के इस्तेमाल पर क्यों चुप है सिस्टम?
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तरुण अग्रवाल की वेबसाइट में भारत सरकार का चिह्न, आयुष मंत्रालय का नाम, और नॉन-प्रॉफिट संस्था जैसे टैग मौजूद थे।क्या मंत्रालय को इसकी खबर नहीं थी? क्या यह देश की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ नहीं है कि एक कथित बाबा सरकारी पहचान का दुरुपयोग करके इंटरनेशनल कस्टमर ठगता रहा?

बैंकिंग ट्रेल और डिजिटल दस्तावेज खंगाल रही पुलिस
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: अब पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती है — बाबा के फाइनेंशियल नेटवर्क को तोड़ना। इसके लिए गोवा और अन्य राज्यों के बैंक खातों की डिटेल मंगाई जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यूरोप से भुगतान किस रास्ते, किन खातों में और किस नाम से हुआ।
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: यदि यह साबित होता है कि बाबा फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन एक्ट (FERA) या FEMA का उल्लंघन कर रहा था, तो मामला ED और CBI तक भी जा सकता है।
जंगल में साधु नहीं, साइबर अपराधी छुपे थे
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: डोंगरगढ़ जैसी शांत धार्मिक भूमि पर इस प्रकार का साइबर-योगा ड्रग्स रैकेट फैलाना, क्षेत्र की छवि पर गहरा आघात है। यह सिर्फ बाबा या उसके विदेशी नेटवर्क का मामला नहीं, बल्कि यह सवाल है —“भारत की डिजिटल प्रणाली कितनी सुरक्षित है?” “सरकारी प्रतीकों की कानूनी रक्षा आखिर कितनी मजबूत है?”
योग का चोला, अपराध की आत्मा
Baba Sonu Dongargarh Drugs Case Tarun Agarwal Baba Kranti Yoga International: यह कथित ‘अश्लील बाबा’ केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सिस्टम की चूक, प्रशासन की ढिलाई और धर्म के नाम पर चल रहे गोरखधंधे का जिंदा उदाहरण है। अगर इस केस को बारीकी से नहीं खंगाला गया, तो यह मॉडल देशभर में फैले बाबा-ब्रांडेड रैकेट्स की मिसाल बन जाएगा — जहां जंगल, पहाड़ और सन्यास की आड़ में गूंजती है विदेशी करेंसी की खनक।

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे