छत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडरस्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले: सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को 75 हजार और प्रोफेसरों को 2.25 लाख मिलेगी सैलरी, जानिए किसे कितना मिलेगा वेतन

Doctors’ salary increased in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी डॉक्टर, सीनियर रेजिडेंट और प्रोफेसर के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि अब अनुसूचित क्षेत्रों में प्रोफेसर को 2 लाख 25 हजार रुपए और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में 190000 रुपए वेतन मिलेगा। इस तरह अनुसूचित क्षेत्रों में वेतन में 46 फीसदी और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इस फैसले के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सीनियर रेजिडेंट, डेमोंस्ट्रेटर (पीजी), असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के वेतन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रभावी होगा।

रिश्वत लेते रंगे हाथों 2 अफसर गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, ACB ने धर दबोचा

जानिए किसका कितना बढ़ा वेतन

  • गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर का वेतन 1 लाख 55 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रुपए कर दिया गया है। एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार रुपये तक है।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 90 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया।
  • सीनियर रेजिडेंट और डेमोस्ट्रेटर (पीजी) का वेतन 65 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया।
  • अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेज में तैनात प्रोफेसर का वेतन 1 लाख 90 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रुपये किया गया।
  • एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 1 लाख 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 85 हजार रुपये किया गया।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 90 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार रुपये किया गया।
  • सीनियर रेजिडेंट और डेमोस्ट्रेटर (पीजी) का वेतन 65 हजार रुपये से बढ़ाकर 95 हजार रुपये किया गया।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संविदा डॉक्टरों के लिए जारी संशोधित संविदा वेतनमान के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों में लगभग 46 प्रतिशत और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में लगभग 23 प्रतिशत वेतन में वृद्धि की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले भावी डॉक्टरों को अच्छे शिक्षक और अच्छी शिक्षा मिलने का हक है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button