जुर्मस्लाइडर

लट्‌ठबाज डॉक्टर का VIDEO: MP में शख्स ने महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा, हाथ-पैर में आई चोटें, जानिए फिर क्या हुआ ?

विदिशा। गंजबासौदा में उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टर का लट्‌ठ चलाने का वीडियो सामने आया है. उसने अपनी चाची और चचेरी बहन को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा. घायल मां-बेटी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना नगर के मील मार्ग स्थित तारण तरण पाठशाला के पास रविवार की है. आरोपी डॉक्टर मप्र का है, लेकिन मथुरा में नौकरी करता है.

पुष्पलता जैन (50) 18 साल की बेटी संस्कृति के साथ अपनी साड़ी की दुकान पर बैठी थीं, तभी उनका जेठ सूरजमल जैन अपने बेटे डॉ. आशीष जैन के साथ आया. गालियां देते हुए उसी समय मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. जब उनको ऐसा करने से रोका और पुलिस से शिकायत की बात कही तो सूरजमल और आशीष भड़क गए.

दोनों ने पुष्पलता और संस्कृति की डंडों से पिटाई शुरू कर दी. वह जान बचाकर भागी तो उनको दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा, फिर सड़क पर गिराकर डंडे से पीटता रहा. यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में थाना प्रभारी सुमी देसाई का कहना है कि महिला और बेटी के हाथ-पैर में चोट आई है. आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

आधे घंटे तक की मारपीट

पुष्पलता ने कहा- हमें घर जाते समय चौराहे पर डंडे से पीटा गया. जब वह मुझे पीट रहा था तो बेटी वीडियो बनाने लगी. यह देख उसने बेटी को भी पीटना शुरू कर दिया. उसने अलग-अलग समय में आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक मारा. मेरे शरीर के अंग-अंग में चोट आई है. बेटी को कोई उठाने वाला नहीं है, मुश्किल से स्कूटर पर बेटी को अस्पताल पहुंचवाया. अस्पताल में भी बेहतर इलाज नहीं मिला. पुलिस की एक मैडम आई थीं. पूरे कागज लेकर चली गईं.

ये है पूरा विवाद

सूरजमल जैन पहले गंजबसौदा में किराए के मकान में रहते थे. मकान जिस जमीन पर बना था, वो तारण तरण ट्रस्ट की थी. सूरजमल जब यहां से विदिशा जाने लगे तो उन्होंने मकान अपने छोटे भाई जिनेश जैन को दे दिया. सूरजमल परिवार के साथ विदिशा में शिफ्ट हो गए. अब इस जमीन पर जिनेश ने मकान बना लिया है. इस मकान में दुकान भी है. इसी मकान को खाली करने के लिए सूरजमल और आशीष लगातार जिनेश के परिवार पर दबाव बना रहे हैं.

 

ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button