MP News: जिला अस्पताल में डॉक्टर से अभद्रता, मरीज को दिखाने आए और गाली गलौज की, समझाया तो कर दी पिटाई


जिला अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
रतलाम जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह तीन लोगों ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। इस घटना की शिकायत डॉक्टर ने थाना स्टेशन रोड पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने और शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
घटना की शिकायत जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विपिन दुबे ने की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरिफ, सजाब और मोहम्मद फिरोज नाम के युवकों के खिलाफ कायमी की। डॉक्टर ने बताया कि सुबह वह जब ड्यूटी पर थे, इस दौरान तीन युवक डालूमोदी बाजार निवासी मोहम्मद हुसैन को उपचार के लिए लाए। इस दौरान साथी डॉक्टर प्रणव ने उन्हें देखा और पर्ची बनाने के साथ ईसीजी और बीपी की जांच के लिए कहा गया था।
ईसीजी जांच के लिए यह लोग गए और वहां पदस्थ स्टाफ से अभद्रता करने लगे। सिस्टर ने जब उसे बैठाना चाहा तो हाथ पैर पटकने लगा। इस दौरान वॉर्ड में राउंड पर जा रहे चिकित्सक ने रूककर उन्हें समझाने का प्रयास किया और मरीज की जांच के बाद उसे मेल वॉर्ड में भर्ती के लिए लिखा गया। इस बीच मरीज और उसके साथियों द्वारा हाथ उठा दिया गया और कहा कि यहां पर इलाज नहीं किया जा रहा है। उसका कहना था कि जल्दी करो। इन्हें समझाने लगे तो गाली-गलौज शुरू कर हाथापाई की। इस दौरान मौके पर कई लोग जमा हो गए थे। बाद में सभी डॉक्टर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।