स्लाइडर

Bhopal Crime: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मिर्ची बाबा का डीएनए टेस्ट हुआ, पीड़िता बोली- यह बहुत बड़ा पापी

विस्तार

रायसेन की 28 वर्षीय महिला को संतान का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरि जमानत नहीं मिलने से बेचैन हैं। गुरुवार को डीएनए के लिए सैंपल लेने पुलिस उन्हें जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची थी। सुरक्षा के बीच आरोपी मिर्ची बाबा का डीएनए सैंपल लिया गया, इसके बाद उन्हें जेल वाहन से वापस भोपाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस महिला को भी इस बीच अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल परिसर में पीड़िता ने जैसे ही मिर्ची बाबा को देखा वह भड़क गई। आरोपी को दूर से देखकर महिला ने कहा कि वह भगवा वस्त्र क्यों पहना है, भगवा को भी बदनाम कर रहा है। यह सबसे बड़ा पापी है, इसे तो फांसी होना चाहिए। न जाने मेरे जैसी कितनी महिलाओं को बच्चे का लालच देकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया होगा। 

बता दें कि 8 अगस्त 2022 को मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया था और भोपाल आई थी। 6 अगस्त को रायसेन की महिला ने महिला थाने में मिर्ची बाबा पर मिनाल रेसीडेंसी स्थित आवास की पहली मंजिल में बने कमरे में भभूत के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। 

कोर्ट के निर्देश पर लिया सैंपल

महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के अनुसार गिरफ्तारी के वक्त आरोपी का डीएनए जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया था। अब अदालत के संज्ञान में लाकर निर्देश प्राप्त कर डीएनए के लिए सैंपल लिया गया है। मिर्ची बाबा के अधिवक्ता श्रीकृष्ण धौसेला ने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल का दो बार मेडिकल कराया है, इसके लिए क्या पूरी कानूनी प्रक्रिया की गई है या नहीं। 

अदालत से करेंगे जांच की मांग

मिर्ची बाबा के अधिवक्ता धौसेला ने कहा कि वैराग्यानंद गिरि नागा साधु हैं। संन्यास की दीक्षा लेते वक्त विधि-विधान से कई प्रक्रियाएं संपन्न कराई जाती हैं, जिसके बाद वे शारीरिक संबंध बनाने की क्रिया में असमर्थ हैं। विद्वेष के कारण उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम से संबंध बनाने की क्रिया (पोटेंसी टेस्ट) संबंधी जांच कराई जाए।

 

Source link

Show More
Back to top button