छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

दिवाली की रात पति को कुल्हाड़ी से काट डाला: अपनी मां के साथ मायके भागी, दूसरे दिन लौटी, बोली-भूत ने मार डाला, मैंने कुछ नहीं किया

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिवाली की रात पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति को बेडरूम में कुल्हाड़ी से काट डाला। मर्डर के बाद दूसरे दिन गांव वालों से कहा कि पति को भूत ने मार डाला, मैंने कुछ नहीं किया। मामला चंदौरा थाना क्षेत्र का है।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आनंद सिंह (35) है, जो अपनी पत्नी बसंती और बच्चों के साथ जजावल गांव के गोदीपारा में रहता था। आनंद सिंह की लाश खून से सनी हुई मिली थी। दीवार और फर्श पर खून के छींटे मिले थे।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: दरअसल, 20 अक्टूबर यानी दिवाली की रात आनंद सिंह काम के बाद शराब पीकर अपने घर लौटा। इस दौरान पत्नी अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी। आनंद सिंह अपनी पत्नी की चरित्र पर पहले से शक करता था। इसे लेकर आनंद सिंह ने नशे की हालत में फिर से विवाद शुरू किया।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: आनंद सिंह ने हमेशा की तरह फिर से मारपीट की। दिवाली के दिन मारपीट और लड़ाई झगड़े से परेशान पत्नी ने आनंद को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इस दौरान वारदात में अपनी मां फूलमती सिंह को भी शामिल किया। घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी ने आनंद सिंह पर वार कर दिया।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: इस दौरान आनंद सिंह कुल्हाड़ी के हमले से जमीन पर गिर गया। इसके बाद पत्नी बसंती सिंह (30) ने चेहरे पर, मुंह और नाक पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमला इतना खतरनाक था कि कुछ देर में ही आनंद सिंह की मौके पर मौत हो गई।

वारदात के बाद भाग गई मायके

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: दिवाली की रात आनंद सिंह की हत्या के बाद पत्नी बसंती सिंह अपनी मां फूलमती सिंह के साथ मायके चली गई। बसंती सिंह ने साजिश रची थी कि मर्डर का शक उस पर न आए। इसके बाद साजिश के तहत ही दिवाली के दूसरे दिन मायके से लौटी।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: इस दौरान साजिश के तहत गांव में शोर मचाकर बताई की उसके पति को भूत ने मार डाला है। उसके पति की लाश खून से सनी हुई बिस्तर पर पड़ी है। मैंने कुछ नहीं किया है, भूत ने ही रात में पति को मार डाला है, लेकिन उसकी बातों से किसी को भरोसा नहीं हो रहा था।

फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: गांववालों ने मर्डर की खबर सुनते ही चंदौरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस ने आनंद सिंह की पत्नी से पूछताछ की। बसंती सिंह ने पुलिस को जमकर गुमराह किया, लेकिन पुलिस कड़ाई से पूछताछ की।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: दिवाली के बाद पुलिस ने आनंद सिंह की पत्नी को हिरासत में लिया। इस दौरान शुरुआत में बसंती बार-बार यही कहती रही कि मुझे नहीं पता, भूत ने मारा है, लेकिन जब पुलिस ने उसे अकेले में बैठाया, तो उसके चेहरे की घबराहट और पसीना सब कुछ कह रहे थे।

आरोपी पत्नी बोली- हां, मैंने ही मारा

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: पुलिस की कई घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार बसंती टूट गई। उसने कहा, “हां, मैंने ही मारा… मां के साथ मिलकर। पति आदतन शराबी था। चरित्र को लेकर मुझ पर शक भी करता था। शराब के नशे में रोज झगड़ा और मारपीट करता था। तंग आकर कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी।

Surajpur murder case Diwali night murder Wife and mother-in-law arrested: मृतक की पत्नी बसंती ने बताया कि वारदात में उसकी मां फूलमती ने भी साथ दिया। फूलमती ने उसे रोकने के बजाय साथ दिया। दोनों ने मिलकर आनंद पर कुल्हाड़ी से वार किए। जब वह मर गया, तो दोनों ने शव को बिस्तर पर लिटाया और कहानी गढ़ दी कि “भूत-प्रेत ने मार डाला।

सूरजपुर ASP संतोष महतो ने बताया कि बसंती और उसकी मां फूलमती को गिरफ्तार कर लिया गया है। जुर्म कबूल किया है। हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त की गई है। हत्या की वजह घरेलू हिंसा और शक थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button