जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन: कलेक्टर ने इन 3 आरोपियों को किया जिला बदर, आदेश जारी

 

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। यहां पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपियों को जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।

डिंडौरी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विकास मिश्रा ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 3 आरोपितों को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत डिंडोरी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 किशोरी मोहल्ला निवासी निक्कू उर्फ सुरजीत सिंह पिता स्वर्गीय केशलाल परस्ते उम्र 31 वर्ष को जिला बदर किया है।

इसके अलावा छोटू उर्फ देवेंद्र चैधरी पिता रमेश चैधरी उम्र 31 वर्ष निवासी शहपुरा वार्ड क्रमांक 6 जिला डिंडौरी और भीम उर्फ रुपेश गिरी गोस्वामी पिता नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 शहपुरा को जिला बदर करने की कार्रवाई की गई है।

बताया गया कि तीनों आरोपितों को 24 घंटे के अंदर डिंडौरी जिले की राजस्व सीमा के साथ जिले के समस्त क्षेत्र से लगे आसपास के सीमा वर्ती मंडला, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, गौरेला पेंड्रा, मरवाही छत्तीसगढ़ बिलासपुर की राजस्व सीमा से 1 साल के लिए बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए संबंधित जिले की सीमा में ये प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आदेश का पालन न करने पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि संबंधित आरोपितों के विरुद्ध जिले के थानों में अलग-अलग मामले दर्ज है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button