नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडोरी के ‘भ्रष्ट उपयंत्री’ को नहीं छूट रहा कुर्सी का मोह: सरपंच संघ ने कहा- हर काम में 20% मांग रहे कमीशन, चुनाव हो सकता है प्रभावित, हटाने की मांग

गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के उपयंत्री मन्ना लाल जाधव का ट्रांसफर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया। उन्हें कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा है। सरपंच संघ ने विधानसभा चुनाव प्रभावित करने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उपयंत्री हर काम में 20 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। उन्होंने यहां से हटाने की मांग की है।

उपयंत्री का हरदा हुआ था तबादला

एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। 17 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी के आयुक्त ने 76 उपयंत्रियों का तबादला किया था। जिसमें अमरपुर जनपद पंचायत के चांदपुर सेक्टर में कार्यरत उपयंत्री मन्ना लाल जाधव का ट्रांसफर हरदा जिला कर दिया गया था।

कोर्ट से ले लिया स्टे

लेकिन बताया जा रहा है कि उपयंत्री मुन्नालाल ने कोर्ट से स्टे ले लिया है। इसलिए अब फिर अमरपुर में ही पदस्थ है। चर्चा है कि उपयंत्री मन्ना लाल जाधव निर्माण कार्याें में भ्रष्टाचार करने के मामले में काफी सुर्खियों में है। बावजूद वो एक ही जगह पर जमे हुए हैं। उनके खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया जाता है।

काम रोकने और अभद्रता का आरोप

उपयंत्री मन्ना लाल जाधव को चांदपुर सेक्टर से हटाने की मांग को लेकर सरपंच संघ ने कलेक्टर से शिकायत की है। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को मन्नालाल नजर अंदाज करते हैं। जबकि हम जनता से निर्वाचित होकर अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए आए है, लेकिन स्टीमेंट बनाने के पहले कमीशन मांगा जाता है। कमीशन नहीं देने पर कार्य रुकवा देते और जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करते हैं।

उपयंत्री 20% कमीशन मांगते हैं – संघ

सरपंच संघ का कहना है कि यदि किसी भी तरह कार्य स्वीकृत हो जाता है, तो सामग्री के बिल मूल्यांकन के लिए 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है। इसलिए सरपंच संघ ने उपयंत्री मन्ना लाल जाधव को जनपद पंचायत अमरपुर और चांदपुर सेक्टर से हटाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं करने पर जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button