जुर्ममध्यप्रदेश

डिंडौरी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात का पर्दाफाश: दिन में बनाते थे सूने घरों को निशाना, जानिए कौन हैं और कहां के हैं ये चोर ?

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में एसपी वाहनी सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए है,साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश है। एसपी वाहनी सिंह के निर्देशन में गाड़ासरई पुलिस ने दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल ये दोनों चोर शहडोल क्षेत्र के निवासी हैं। यह गिरोह दिन के दौरान बंद रहने वाले घरों में सेंधमारी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। दिन के समय नौकरी या किसी काम से बाहर गए लोगों के बंद घरों की रेकी करके डकैती डालना, चोरी करने में यह गिरोह माहिर है। इस गिरोह ने थाना गाडासरई अंतर्गत ग्राम सुकलपुरा भर्राटोला सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में सेधमारी की हैं।

दिनदहाड़े सुने घरों को बनाते थे निशाना

जानकारी के मुताबिक मामला थाना गाडासरई क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा भर्राटोला सुकलपुरा में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार किये हैं।

बता दें कि 05 अप्रैल 2024 को ग्राम सुकलपुरा भर्राटोला निवासी देवेन्‍द्र मरावी परिवार के साथ निमंत्रण में रिश्‍तेदारी में गया था। जिसके शाम तक घर वापस पहुचने तक अज्ञात चोरो के द्वारा धावा बोलकर, देवेन्‍द्र मरावी का पुरा घर साफ कर लगभग 76 हजार रूपये के सामान पार कर दिया था।

चोर को पकड़ने अलग – अलग टीम गठित की गई थी

पीड़ित देवेन्‍द्र मरावी ने थाना गाडासरई पुलिस से शिकायत की थी। गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा तत्‍काल अज्ञात आरोपियो के विरूध्‍द अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 454,380 ताहि का अपराध पंजीबध्‍द कर जांच की जा रही थी। एसपी वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में अज्ञात चोर व चोरी किए गये सामान के खोजबीन पता तलाश हेतु अलग अलग दल बनाकर संभावित क्षेत्रो में रवाना किया गया था।

दोनों चोर को सागर टोला में पकड़े गए

गाडासरई पुलिस को सूचना मिली कि सागरटोला तरफ दो लोग संदेहास्पद रूप में बजाग कंपनी की पल्‍सर मोटर सायकल से घूमते हुए सेंधमारी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीमों ने चोर आरोपी 1. दीपक सिंह धुर्वे पिता गंगाराम सिंह धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खाम्‍हा थाना गोहपारू जिला शहडोल मप्र एवं 2. अम‍ित सिंह नेताम पिता रमेश सिंह नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी चंदनिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल मप्र को घेर कर आखिर पकड़ ही लिया।

उनसे पूछताछ में पता चला कि उन लोगों ने कई जगहों अलग अलग थाना क्षेत्रो में पर सेंधमारी की, उनके पास से पेंचकस, राड़ व सेंधमारी कर भागने हेतु उपयोग मे लाने वाली पल्‍सर मोटर सायकल क्रमांक MP18ZD1376 तथा देवेन्‍द्र मरावी के घर से चोरी गया सम्‍पूर्ण सामान को बरामद कर लिया गया हैं।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि अंगद सिंह बघेल, सउनि अनिल उसराठे, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 298 पंकज सिंह, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 42 वि‍नोद, आर 420 कल्याण, आर 388 सतेन्द्र, आर 93 मुकेश, आर 417 राजा, सैनिक बुधराम मौलिया, सुभाष मरावी व सायबर सेल से प्रआर 202 मुकेश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button