ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

MP में ये कैसी सियासी मन्नत ? दिग्विजय सिंह बोले- ‘हे प्रभु हे महाकाल दोबारा कोई सिंधिया जैसा कांग्रेस में पैदा ना हो’, जानिए फिर क्या बोले ज्योतिरादित्य ?

Digvijay Singh targeted Jyotiraditya Scindia in Ujjain: एमपी में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. दिग्गज नेता प्रत्येक जिले में जाकर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर रणनीति बना रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार देर रात उज्जैन पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई मुद्दों पर बात की.

दिग्विजय ने बिजली, डीजल गैस व अन्य पर बढ़ती महंगाई के साथ ही केंद्र राज्य सरकार को घेरा. इसके अलावा उन्होंने आरएसएस, जम्मू हमले, सांची विश्वविद्यालय समेत अन्य मुद्दों पर बात की.

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा

मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हे महाकाल! दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हो. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश में जब हमारी सरकार बनी तो 15 महीने में हमारे कुछ विधायक कमाने लगे और उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.

ये विधायक हमारे साथ बैठे हैं, जिन्हें 25 से 50 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सिर्फ अनुसूचित जाति का विधायक नहीं बिका. भाजपा के खरीद-फरोख्त आंदोलन में बड़े-बड़े राजा, महाराजा, जमींदार कौन थे? इस देश में जो विचारधारा से जुड़ा है वो कभी नहीं बिकेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि, के हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बँटाधार, भारत में पैदा ना हों.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button