ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्मनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

Dhirendra Shastri बोले-हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो: कहा- हम भारतीय आपस में बंटेंगे तो चीन-पाकिस्तान वाले हमको काटेंगे

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi: बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’ और प्रधानमंत्री मोदी के बयान ‘अगर हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम भारतीय आपस में बंट जाएंगे तो चीनी हमें मार देंगे, पाकिस्तानी हमें मार देंगे।

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi: वहीं, कुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश न देने के अपने बयान पर धीरेंद्र शास्त्री अडिग हैं। उन्होंने कहा- हमने बिल्कुल कहा है कि मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम है।

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi: यहां जाकर क्या करोगे? काम करने के बाद पेशाब करोगे? थूकोगे? धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हम तुम्हारी मस्जिदों में नहीं घुसते, तुम हमारे यहां क्यों आओगे? अगर हमारे हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुस जाएं तो उन्हें जूतों से मारो।

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi: धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को भोपाल में भाजपा विधायक संजय पाठक के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान न भेजने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह सही फैसला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक गरीब देश है, हम वहां जाकर क्या करेंगे? यह एक भिखारी देश है।

हम भारतीय बंटना नहीं चाहते, अगर हम बंटे तो वाकई कट जाएंगे 

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान ‘अगर हम बंटे तो कट जाएंगे’ पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि राजनीतिक रूप से यह गलत है। लेकिन, सामाजिक दृष्टि से देखा जाए तो अगर भारत के लोग बंटे तो चीनी उन्हें काट देंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हमने आज तक किसी राजनेता पर टिप्पणी नहीं की। न ही कोई जवाब दिया। यह हमारे स्वभाव में है, क्योंकि हमारा मार्ग आध्यात्मिक मार्ग है। अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महात्मा और कट्टर हिंदू होने का नारा दिया तो यह बहुत अच्छा है।

Dhirendra Krishna Shastri; Batenge To Katenge | Yogi Adityanath PM Modi:लोगों ने इसे अपने-अपने नजरिए से देखा, लेकिन हमने इसे ऐसे देखा कि अगर हम भारतीय आपस में बंटे तो चीनी हमें काट देंगे, पाकिस्तानी हमें काट देंगे। हम विदेशी ताकतों से कट जाएंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। अगर राजनीतिक बयानों की बात करें तो इस पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन भारतीय होने के नाते हमारी टिप्पणी यह ​​है कि हम भारतीय बंटना नहीं चाहते। अगर हम बंटे तो वाकई बंट जाएंगे।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button