छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिलाओं ने साड़ी पहनकर खूब खेली कबड्डी, देखें Video

हाइलाइट्स

धमतरी में रविवार को एक बड़ी अनोखी तस्वीर देखने को मिली.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में घरेलू महिलाओं ने साड़ी पहनकर कबड्डी खेली.
ग्रामीण खेलों को बचाए रखने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है.

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार को एक बड़ी अनोखी तस्वीर देखने को मिली. दरअसल हर रोज घर का कामकाज संभालने वाली महिलाएं आज साड़ी पहने कबड्डी समेत अन्य पारंपरिक खेल खेलती नजर आयीं. इस दौरान जिसने भी घरेलू महिलाओं को साड़ी पहनकर कबड्डी खेलते देखा, उन सभी ने उनकी जमकर तारीफ की. दरअसल ग्रामीण खेलों को बचाए रखने के लिए प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. इन खेलों में बच्चे तो हिस्सा ले ही रहे है. साथ ही महिलाएं भी पीछे नहीं है.

आप जान कर हैरान होंगे कि रोजाना घर और खेत का काम या मजदूरी करने वाली महिलाओं ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दरअसल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से जुड़ा धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के रतावा गांव का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग खूब वायरल भी कर रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं साड़ी पहनकर कबड्डी का आनंद उठा रही हैं.

दोनों टीमों ने खूब दिखाया जोश 

इस वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं साड़ी पहन कर कबड्डी खेल रही हैं. बताया जाता है कि महिलाओं की दो टीमें बनाई गई थी. दोनों टीमों ने पूरी ताकत और जोश के साथ कबड्डी खेली. इस दौरान खेलने वाली महिलाओं ने तो इसका आनंद लिया ही. साथ ही दर्शकों ने भी खूब एन्जॉय किया. वैसे गांव की इन महिलाओं ने कबड्डी खेल कर यह भी साबित कर दिया है कि अब साड़ी में भी कबड्डी जैसा खेल खेला जा सकता है.

अन्य खेलों में भी दिखाया हुनर 

बता दें, धमतरी के वनांचल गांव की महिलाओं ने यह साबित कर दिखाया है कि भले ही उन्हें वर्ल्ड ओलंपिक में नहीं खेलना है, टीवी और पेपर में कवरेज नहीं पाना है. लेकिन, अगर उनको मौका मिले तो वे किसी से कम भी नहीं हैं. धमतरी के वनांचल गांव की महिलाओं ने छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन और शानदार खेल दिखाया. महिलाओं ने न सिर्फ कबड्डी बल्कि अन्य खेलों में भी अपनी सहभागिता दिखाई है.

Tags: Chhattisgarh news, Dhamtari, Kabaddi, Raipur news, Sports news

Source link

Show More
Back to top button