
धमतरी। बोराई थाना पुलिस (Borai police station) ने 3 गांजा तस्करों (arrested 3 ganja smugglers) को 45 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एक हुंडई कार की भी जब्त हुई है. पकड़े गए आरोपी ओडिशा के कोरापुट जिले (Odisha Koraput district) से गांजा की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने नशे के सौदागरों के मंसूबे पर पानी फेरा है.
पुलिस ने बोराई थाना के सामने बैरियर नाका (barrier naka in front of Borai police station) के पास कार को रोककर तीन लोगों से पूछताछ की. इनके पास से 45 किलो गांजा जब्त किया गया. इसके अलावा 5 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.
पुलिस ने गांजे की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये बताई है, जबकि सभी सामानों को मिलाकर कुल कीमत 13 लाख 26 हजार रुपये आंकी गई है. पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने यह भी बताया कि ओडिशा के मलकानगिरी जिले के रहने वाले 38 साल के साधन साहा, मध्यप्रदेश के सीधी के 20 साल के मनोज कुमार मिश्रा और 21 साल के राजेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है.
ये लोग कार की पिछली सीट के पीछे 6 पैकेट में गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ओडिशा के कोरापुट से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.