छत्तीसगढ़स्लाइडर

रावण तो जल गया फिर भी एक न‍िलंब‍ित और 4 न‍िगमकर्म‍ियों को क्यों मिला नोट‍िस, जानें वजह

हाइलाइट्स

रावण के पुतले में जब आग लगाई गई तो महज डेढ़ मिनट के अंदर इसका धड़ जलकर राख हो गया
मजबूरन पुतले के ढांचे से रावण के 10 सिर नीचे गिराने पड़े और उन्हें जलाया गया.

छत्‍तीसगढ़ के धमतरी में रावण पुतले के कारण नगर निगम की फजीहत के बाद अब एक कर्मचारी पर निलंबन कि कार्रवाई की गई है और 4 कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया गया है. हर साल की तरह इस बार भी रावण का पुतला नगर निगम ने बनवाया था.

बताया जा रहा है क‍ि करीब 30 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया था. पुतला देख कर ही लोग इसका मजाक उड़ाने लगे थे. रावण का यह पुतला करीब 44 हजार रुपये का बताया जा रहा था. इस पुतले में जब आग लगाई गई तो महज डेढ़ मिनट के अंदर इसका धड़ जलकर राख हो गया, लेकिन रावण के 10 सिर तक आग पहुंच ही नहीं पाई.

इसके बाद में मजबूरन पुतले के ढांचे से रावण के 10 सिर नीचे गिराने पड़े और उन्हें जलाया गया. हजारों की भीड़ के सामने रावण के इस घटिया पुतले के कारण नगर निगम की भारी फजीहत हो गई. दूसरे दिन निगम के प्रभारी आयुक्त ने सबसे पहले पुतले का पेमेंट रोकने का ऐलान किया और दोपहर तक पुतला प्रभारी को निलबिंत कर दिया. इसके अलावा 4 अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है.

Tags: Chhattisgarh news, OMG News

Source link

Show More
Back to top button