मनोरंजन

अनोखी है परंपरा ! MP के इस जिले में नवमी पर भक्त दहकते अंगारों पर चलकर देते हैं अग्नि परीक्षा, जानिए इसके पीछे का कारण…

मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsur) के ग्रामीण इलाके में अजीबो-गरीब परंपरा है. यहां नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर लोग अंगारों पर चलकर माता की भक्ति की परीक्षा देते हैं. यह परंपरा सीतामऊ के भगोर में गांव में पुराने जमाने से चली आ रही है. इस अंगारों पर चलने के आयोजन को चुल कहा जाता है. इस पूरे कार्यक्रम को वाड़ी विसर्जन कहते हैं.

Show More
Back to top button