स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा: नल जल योजनाओं का शिलान्यास और अन्य विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण, हीरा सिंह ने कहा- गांव-गांव पहुंच रहीं योजनाएं, ग्रामीणों के चेहरों पर छाई मुस्कान

पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा: नल जल योजनाओं का शिलान्यास और अन्य विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण, हीरा सिंह ने कहा- गांव-गांव पहुंच रहीं योजनाएं, ग्रामीणों के चेहरों पर छाई मुस्कान

Vikas Yatra in Pushprajgarh: पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा अनवरत जारी है. पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोजाना यात्राएं निकाली जा रही है. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में इन यात्राओं के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही विकास कार्यों की सौगातें (Vikas Yatra in Pushprajgarh) भी दी जा रही हैं. जिले में अब तक करोड़ों के विकासकार्यों की सौगातें मिल चुकी हैं. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्य जोरो पर है.

इसी कड़ी में ये यात्रा ग्राम पंचायत भमरहा, लेढ़रा, नगुला, करौंदापानी, गोंदा, चिल्हीयामार, पंडरी, (Vikas Yatra in Pushprajgarh) भमरहा, नवगवां, धनपुरी, पटना, गिरारी और शिवरीचंदास में विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों और करोड़ों के नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के साथ ही लोकार्पण (Vikas Yatra in Pushprajgarh) और भूमि पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विकास यात्रा के दौरान अब तक करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण भी हो रहा है.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिया (Vikas Yatra in Pushprajgarh) जा रहा है. श्याम ने कहा कि हर गांव और (Vikas Yatra in Pushprajgarh) व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों के खेत में तालाब, आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया जा रहा है.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी. सरकार की योजनाओं को (Vikas Yatra in Pushprajgarh) ग्रामों तक पहुंचाने विकास यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को पता चल रहा है कि किस योजना का कैसे फायदा लें. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि कौन कौन सी योजनाएं चल रही है. ग्रामीणों को आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा बांटे जा रहे हैं.

विकास यात्रा में मुख्य रूप से जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल सिंह मार्को, मंडल अध्यक्ष अंगद नायक, ताली सरपंच चंद्रभान सिंह, जिला पंचायत के सदस्य दरोगा सिंह, मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह मरावी, जनपद के सदस्य देवकी सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि समेत भाजपा के नेता उपस्थित रहे.

Show More
Back to top button