मध्यप्रदेशस्लाइडर

मंडला सांसद कितने करोड़ के मालिक ? फग्गन सिंह कुलस्ते की 20 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितनी है जमीन, कितना है सोना-चांदी ?

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: गणेश मरावी, डिंडौरी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश की मंडला सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच हम आपको मंडला लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की सियासी सफर और उनसे जुड़ी कुछ जानकारी देंगे।

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: इसमें जैसे की पांच साल में कितनी संपत्ति बढ़ी, कितने खजाने के मालिक हैं, करोड़पति हैं कि नहीं या फिर कितने केस दर्ज हैं, कितनी जमीन समेत कई जानकारियां साझा करेंगे, जो मंडला के वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने हल्फनामे में चुनाव आयोग को दी है।

फग्गन सिंह कुलस्ते और ओमकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: मंडला संसदीय क्षेत्र में मौजूदा बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और मौजूदा कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला होने जा रहा है. पिछले चुनाव में कुलस्ते ने 97,674 वोटों से जीत हासिल की थी. मरकाम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 12,265 वोटों से जीत हासिल की थी.

दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: एक तरफ डिंडोरी मरकाम का गढ़ है तो दूसरी तरफ मंडला पर कुलस्ते की मजबूत पकड़ है. नरसिंहपुर और सिवनी जिलों के पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की निर्णायक भूमिका इस प्रतियोगिता के परिणाम को प्रभावित कर सकती है.

क्या है दोनों नेताओं का इतिहास ?

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: मंडला सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह 6 बार मंडला सीट से सांसद रहे हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि फिलहाल वहां मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के कद का कोई आदिवासी नेता नहीं है, इसलिए बीजेपी ने फिर उन पर दांव लगाया है.

Detailed Profile of Mandla Lok Sabha MP Faggan Singh Kulaste: ओमकार मरकाम लगातार चार बार डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने मरकाम को मंडला संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ओमकार मरकाम ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें फग्गन सिंह कुलस्ते के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

क्या फग्गन सिंह कुलस्ते पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ?

फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उन पर कोई केस दर्ज नहीं है। यह जानकारी उम्मीदवार के स्व-घोषित हलफनामे का संग्रह है, जो चुनाव के दौरान दायर किया गया था। इस जानकारी की वर्तमान स्थिति भिन्न हो सकती है। नवीनतम उपलब्ध जानकारी के लिए, कृपया नवीनतम चुनाव में उम्मीदवार द्वारा चुनाव आयोग को दायर किया गया।

फग्गन सिंह कुलस्ते के पास कितनी गाड़ियां हैं ?

फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उनके पास जीप महिंद्रा 1992 मॉडल है। एम्बेस्टर कार, टाटा सफारी 2019 मॉडल, क्वालिस टोयोटा 2002 मॉडल, ट्रैक्टर महिंद्रा है। कुल मिलाकर फग्गन सिंह कुलस्ते के पास 33 लाख 55 हजार की गाड़ियां हैं।

फग्गन सिंह कुलस्ते के पास कितना सोना-चांदी ?

फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उनके पास 90 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए है। इसके साथ ही 800 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 19 लाख रुपए है। 13 किलोग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है। इसके अलावा 50 ग्राम और सोना है, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है। इसके साथ ही 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है। 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है। इस तरह से कुल मिलाकर 34 लाख 30 हजार के आभूषण हैं।

फग्गन सिंह कुलस्ते के पास कितनी जमीन है ?

फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनावी हल्फनामे 2023 के मुताबिक उनके पास ग्राम बारबाटी, क्षेत्रफल-4.65 एचईसी, ग्राम देवरीकला में क्षेत्रफल-4.76 एचईसी, ग्राम मुकसकला में क्षेत्र-10.22 एचईसी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ है।

इसके अलावा ग्राम खटिया नारंगी में कुल क्षेत्रफल 3.23 एचईसी है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है। ग्राम देवहरा में 03.600 एचईसी, सुखरी संग्रामपुर में क्षेत्र-4.26 एचईसी है। इस तरह अलग-अलग जगहों पर 1 करोड़ 73 लाख 85 हजार रुपए की जमीन है।

फग्गन सिंह कुलस्ते की कितनी बढ़ी संपत्ति ?

फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनावी हल्फनामे 2019 के मुताबिक 2004 में उनके पास 30 लाख 91 हजार की संपत्ति थी। वहीं 2009 में 1 करोड़ 1 लाख 64 हजार 370 रुपए हो गई, जबकि 2014 में 2 करोड़ 57 लाख 38 हजार 420 रुपए थे। वहीं 2023 में 2 करोड़ 90 लाख 94 हजार 213 हो गई है। पिछले 20 साल की बात करें, तो 2 करोड़ 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति बढ़ी है।

नोट: ये जानकारी 2023 के हलफनामे के मुताबिक है। जानकारी भिन्न हो सकती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button