स्लाइडर

Sehore: पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए डिप्टी रेंजर को उतारा था मौत के घाट, 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

ख़बर सुनें

सीहोर जिले में सोमवार को डिप्टी रेंजर की लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने 12 घंटे में हत्या के रहस्य से पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए डिप्टी रेंजर को मौत के घाट उतारा था। पुलिस के अनुसार, पांच दिसंबर को फरियादी शैलेन्द्र कुमार सोनेर पिता सुरेश सोनेर ने थाना बुधनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता सुरेश सोनेर पिता शिवशंकर सोनेर निवासी ग्वाल टोली होशंगाबाद। साल 2012 में वन विभाग मे डिप्टी रेंजर के पद से  रिटायर हुए थे। वर्तमान में मंजीत सलूजा के ईट भट्टे पर मुनीम थे। रविवार दोपहर को पार्टी करने का बोलकर घर से बाइक लेकर निकले थे। वापस नहीं लौटे, कल शाम को गडरिया नाला के पास पाइपपुल बुधनी का स्टेटस व्हाट्सएप पर डाला था। रात में घर पर नहीं आने पर तलाश की तो पाइपपुल के पास चप्पल मिली और खींचने के निशान मिले और पिता सुरेश का अधजला शव मिला। सूचना पर बुधनी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एएसपी गीतेश गर्ग के निर्देशन में तथा प्रभारी एसडीओपी बुधनी आकाश अमलकर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई, जिनके द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ में आये तथ्यों के आधार आरोपीगण नलिन उर्फ तन्नू मालवीय पिता गुलाबचंद निवासी ग्वालटोली होशंगाबाद, नितिन साहू उर्फ रिंकू पिता रघुवीर प्रसाद निवासी ग्वालटोली होशंगाबाद, रोहित उर्फ छोटू पिता काशीराम मालवीय निवासी भारकच्छ जिला रायसेन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो लकड़ी फर्नीचर का फुटकर कार्य करते हैं। मृतक सुरेश के साथ अक्सर शराब पार्टियां करते थे, जिनका पूरा खर्चा सुरेश सोनेर ही उठाता था। सुरेश का बेटा शैलेन्द्र भी रेलवे में गार्ड था, जिसकी वेतन अच्छी थी। इस कारण तीनों आरोपीगण द्वारा मृतक सुरेश को शराब पार्टी मे बुलाकर मारकर उसके फोन से बेटे शैलेन्द्र से पांच लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना आरोपीगण द्वारा तीन दिन पहले ही बना ली गई थी।

योजना के मुताबिक तीनों आरोपीगणों ने मृतक को बुधनी हाइवे बायपास पर पार्टी के लिए बुलाया। मृतक मुर्गा की सब्जी और दारु की बोतल लेकर आया था। बुधनी बाइपास पर मृतक की मोटरसाकिल पर आरोपी नितिन बैठ गया और बाकी दो आरोपी रोहित की मोटर साइकिल से इस प्रकार चारों लोग गडरिया नाला के पास पाइप पुल के पास जंगल में आ गये, जहा चारों ने शराब पी, बाटी बनाई और मुर्गा बाटी खायी। फिर कुछ देर बाद योजना के मुताबिक जब सुरेश को शराब का नशा अधिक हो गया तो रोहित ने पत्थर से मृतक सुरेश के सिर मे मारकर चोट पहुंचाई गई, जिससे मृतक नीचे गिर गया। फिर तीनों आरोपीगणों द्वारा मृतक को घसीटकर काफी दूर गड्डे में ले जाकर पहचान छिपाने के लिए मृतक की बाइक का पेट्रोल बाटल में निकालकर शव के उपर डालकर जला दिया।

तीनों आरोपीगणों से मृतक की बाइक, मोबाइल, आरोपीगणों के खून आलूदा कपड़े, घटना में प्रयुक्त पत्थर, पेट्रोल की बॉटल जब्त किये जा चुके हैं। तीनों आरोपी रोहित मालवीय, नितिन साहू, नलिन मालवीय को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले की पतारसी में निरीक्षक विकास खिची, उनि दीपक शर्मा, सुशील पाण्डेय, सउनि राजेश मालवीय, सउनि रामकृष्ण गौर, प्र. आर. लोकेश रघुवंशी, प्र. आर योगेश भावसार साइबर सेल, रामप्रसाद सोनी. सुरेश चौरे. आर. हर्षित, प्रकाश, मुकेश, योगेश, अरूण, सैनिक चिन्तामन और रेवती प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान था।

विस्तार

सीहोर जिले में सोमवार को डिप्टी रेंजर की लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने 12 घंटे में हत्या के रहस्य से पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए डिप्टी रेंजर को मौत के घाट उतारा था। पुलिस के अनुसार, पांच दिसंबर को फरियादी शैलेन्द्र कुमार सोनेर पिता सुरेश सोनेर ने थाना बुधनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता सुरेश सोनेर पिता शिवशंकर सोनेर निवासी ग्वाल टोली होशंगाबाद। साल 2012 में वन विभाग मे डिप्टी रेंजर के पद से  रिटायर हुए थे। वर्तमान में मंजीत सलूजा के ईट भट्टे पर मुनीम थे। रविवार दोपहर को पार्टी करने का बोलकर घर से बाइक लेकर निकले थे। वापस नहीं लौटे, कल शाम को गडरिया नाला के पास पाइपपुल बुधनी का स्टेटस व्हाट्सएप पर डाला था। रात में घर पर नहीं आने पर तलाश की तो पाइपपुल के पास चप्पल मिली और खींचने के निशान मिले और पिता सुरेश का अधजला शव मिला। सूचना पर बुधनी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एएसपी गीतेश गर्ग के निर्देशन में तथा प्रभारी एसडीओपी बुधनी आकाश अमलकर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई, जिनके द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ में आये तथ्यों के आधार आरोपीगण नलिन उर्फ तन्नू मालवीय पिता गुलाबचंद निवासी ग्वालटोली होशंगाबाद, नितिन साहू उर्फ रिंकू पिता रघुवीर प्रसाद निवासी ग्वालटोली होशंगाबाद, रोहित उर्फ छोटू पिता काशीराम मालवीय निवासी भारकच्छ जिला रायसेन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो लकड़ी फर्नीचर का फुटकर कार्य करते हैं। मृतक सुरेश के साथ अक्सर शराब पार्टियां करते थे, जिनका पूरा खर्चा सुरेश सोनेर ही उठाता था। सुरेश का बेटा शैलेन्द्र भी रेलवे में गार्ड था, जिसकी वेतन अच्छी थी। इस कारण तीनों आरोपीगण द्वारा मृतक सुरेश को शराब पार्टी मे बुलाकर मारकर उसके फोन से बेटे शैलेन्द्र से पांच लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना आरोपीगण द्वारा तीन दिन पहले ही बना ली गई थी।

योजना के मुताबिक तीनों आरोपीगणों ने मृतक को बुधनी हाइवे बायपास पर पार्टी के लिए बुलाया। मृतक मुर्गा की सब्जी और दारु की बोतल लेकर आया था। बुधनी बाइपास पर मृतक की मोटरसाकिल पर आरोपी नितिन बैठ गया और बाकी दो आरोपी रोहित की मोटर साइकिल से इस प्रकार चारों लोग गडरिया नाला के पास पाइप पुल के पास जंगल में आ गये, जहा चारों ने शराब पी, बाटी बनाई और मुर्गा बाटी खायी। फिर कुछ देर बाद योजना के मुताबिक जब सुरेश को शराब का नशा अधिक हो गया तो रोहित ने पत्थर से मृतक सुरेश के सिर मे मारकर चोट पहुंचाई गई, जिससे मृतक नीचे गिर गया। फिर तीनों आरोपीगणों द्वारा मृतक को घसीटकर काफी दूर गड्डे में ले जाकर पहचान छिपाने के लिए मृतक की बाइक का पेट्रोल बाटल में निकालकर शव के उपर डालकर जला दिया।

तीनों आरोपीगणों से मृतक की बाइक, मोबाइल, आरोपीगणों के खून आलूदा कपड़े, घटना में प्रयुक्त पत्थर, पेट्रोल की बॉटल जब्त किये जा चुके हैं। तीनों आरोपी रोहित मालवीय, नितिन साहू, नलिन मालवीय को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले की पतारसी में निरीक्षक विकास खिची, उनि दीपक शर्मा, सुशील पाण्डेय, सउनि राजेश मालवीय, सउनि रामकृष्ण गौर, प्र. आर. लोकेश रघुवंशी, प्र. आर योगेश भावसार साइबर सेल, रामप्रसाद सोनी. सुरेश चौरे. आर. हर्षित, प्रकाश, मुकेश, योगेश, अरूण, सैनिक चिन्तामन और रेवती प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान था।

Source link

Show More
Back to top button