देश - विदेशस्लाइडर

Delhi Murder Case : प्रेमिका के 35 टुकड़े करने वाले शख्‍स ने इस TV सीरीज को देखकर उठाया कदम!

देश की राजधानी दिल्‍ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक लिव इन पार्टनर ने अपनी 26 साल की प्रेमिका की बेरहमी से हत्‍या कर दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी का नाम आफताब है। उसने अपनी ‘प्रेमिका’ श्रद्धा के शव को आरी से काट डाला। शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्र‍िज खरीदा। बॉडी के 35 टुकड़ों को उसमें रखा और करीब 18 दिनों तक सिलसिलेवार तरीके से उन्‍हें ठिकाने लगा दिया। 6 महीने पहले हुई इस वारदात का खुलासा अब हुआ है। आरोपी ने बताया है कि वारदात से पहले उसने कई क्राइम फ‍िल्‍में और शोज देखे थे। इनमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो डेक्स्टर (Dexter) भी शामिल है।      

डेक्स्टर (Dexter) एक पॉपुलर अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है। इसके 8 सीजन आ चुके हैं, जिनमें 96 ऐपिसोड्स हैं। साल 2006 से 2013 के बीच आए इस शो की कहानी ‘डेक्स्टर मॉर्गन’ नाम के शख्‍स के इर्द-गिर्द बुनी गई है। पुलिस के लिए फॉरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाला डेक्‍स्‍टर रात में सीरियल किलर बन जाता है। वह उन लोगों को मौत के घाट उतारता है, जो अपराधी हैं, लेकिन कानून के चंगुल से बच निकले। ऐसे लोगों को डेक्‍स्‍टर के हाथों सजा दी जाती है। 

अप्रैल 2013 में इसका 8वां सीजन आया था, जिसे आखिरी सीजन बताया गया था। सीजन 8 इस शो का सबसे ज्‍यादा देखा जाना वाला सीजन था। इसने कुल 30 लाख से ज्‍यादा दर्शक जुटाए थे। हालांकि अक्टूबर 2020 में ऐलान हुआ कि डेक्सटर की 10 ऐपिसोड की लिमिटेड सीरीज आएगी। जैसा कहा गया था, वैसा ही हुआ 7 नवंबर 2021 को इसके ऐपिसोड रिलीज हुए जो  9 जनवरी 2022 तक चले। 

बहरहाल, बात करें मृतका श्रद्धा की, तो वह 26 साल की थीं। मुंबई की रहने वालीं श्रद्धा एक मल्‍टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं। आफताब और श्रद्धा दोनों ही कॉल सेंटर में काम करते थे। पहली मुलाकात वहीं हुई। यह साल 2019 की बात है। परिवारों को उनका रिश्‍ता मंजूर नहीं था। रिश्‍ते में कोई अड़चन नहीं आए, इस वजह से श्रद्धा, आफताब के साथ दिल्‍ली आ गईं। दोनों महरौली के एक फ्लैट में रह रहे थे। 

हालांकि श्रद्धा की खबर उनके परिवारवालों को मिलती रहती थी। जब जानकारी मिलनी बंद हो गई, तो श्रद्धा के पिता दिल्‍ली पहुंचे। पुलिस में शिकायत दी। जांच शुरू हुई। आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे हत्‍याकांड का खुलासा हो गया। 
 

Source link

Show More
Back to top button