ट्रेंडिंगदेश - विदेश

“निधि के बारे में पहले कभी नहीं सुना, उस पर हत्या की धारा लगानी चाहिए”: अंजलि का परिवार

अंजलि सिंह की सहेली निधि ने उस भयावह रात को याद करते हुए कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गई थीं. निधि ने ये आरोप लगाया है कि पार्टी में अंजलि ने बहुत ड्रिंक कर रखी थी. ‘नशे में’ होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी.

पीड़िता के परिवार के डॉक्टर ने भी निधि के इन दावों को खारिज कर दिया कि अंजलि ने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी. डॉक्टरों ने कहा कि अंजलि के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला.

अंजलि की मां रेखा देवी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बेटी ने अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी. रेखा देवी ने कहा, ‘‘मैंने निधि को कभी भी देखा या उसके बारे में सुना नहीं है. वह कभी हमारे घर नहीं आई. वह झूठ बोल रही है. मेरी बेटी ने कभी शराब नहीं पी. वह कभी शराब पीकर घर नहीं आई. निधि झूठ बोल रही है.”

अंजलि की स्कूटी को नववर्ष वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घिसटती गई थी. उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था. कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

अंजलि के चाचा ने निधि के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने घटना की जानकारी किसी को क्यों नहीं दी. प्रेम ने कहा, ‘‘वह झूठ बोल रही है. उसने पुलिस और अपने परिवार को सूचित क्यों नहीं किया. वह पुलिस के पास क्यों नहीं आई. हम पुलिस जांच से संतुष्ट हैं लेकिन उन्हें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है. निधि के खिलाफ धारा 302 लगायी जानी चाहिए.”

अंजलि के फैमिली डॉक्टर भूपेश ने कहा कि यह सामान्य हत्या नहीं थी. भूपेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना था. यदि उसने शराब पी रखी होती, तो रिपोर्ट में एक रसायन की मौजूदगी का जिक्र होता. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि (पेट के अंदर) केवल भोजन का पता चला है.”

अंजलि के फैमिली डॉक्टर ने कहा, ‘‘किसी हत्या को तब क्रूर माना जाता है जब पीड़ित को मौत से पहले क्रूरता से प्रताड़ित किया जाता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसे 40 चोटें आई थीं.”पीड़ित की सहेली ने पहले कहा था कि युवती को अपनी कार से घसीटने के आरोपी पांच व्यक्तियों ने ‘‘जानबूझकर” उसे मार डाला, क्योंकि वे यह जानने के बावजूद गाड़ी चलाते रहे कि वह कार के नीचे फंसी हुई है.

अंजलि की सहेली ने उस भयावह रात को याद करते हुए ने कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गए थे और आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद ‘नशे में’ होने के बावजूद अंजलि स्कूटी चलाना चाहती थी. पुलिस को अंजलि की सहेली का पता सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चला था.

अंजलि की सहेली ने दावा किया कि उस कार में कोई म्यूजिक नहीं चल रहा था. अंजलि की सहेली ने दावा किया कि चालक को पता था कि अंजलि पहियों के नीचे घिसट रही है. पीड़िता की सहेली ने कहा कि टक्कर के बाद, अंजलि कार के नीचे फंस गई और उसे वाहन द्वारा घसीटा गया, जिसमें सवार लोगों ने एक बार भी कार की गति धीमी करने या युवती को बचाने की कोशिश नहीं की.

अंजलि की सहेली ने कहा कि उसने दुर्घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि वह डरी हुई थी और उसे डर था कि इसके लिए उसे ही दोषी ठहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

“वह चिल्‍ला रही थी, ड्राइवर को यह पता था” : दिल्‍ली में कार से घसीटी गई महिला की दोस्‍त

कंझावला मामले में पीड़िता के शरीर पर मिली 40 चोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बताई गई मौत की वजह

लड़की को 13 KM घसीटने वाली कार के 2 मिनट बाद गुजरी थी PCR वैन, देखें कंझावला केस का नया VIDEO

Featured Video Of The Day

कंझावला केस के बाद बड़ा सवाल: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी सुरक्षित दिल्ली

Source link

Show More
Back to top button