पारिवारिक कलह: मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर पिता ने 11 साल के बेटे को पीटा, मां ने थाने में दर्ज कराई FIR
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर एक शख्स ने अपने 11 साल के बेटे को डांटने के बाद उसकी पिटाई कर दी. मां बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची और पुलिस को खबर दे दी.
पुलिस ने बच्चे से पूछताछ के बाद पिटाई करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि बच्चे के माता-पिता के बीच कलह रहती है. इसी वजह से उसकी मां ने जानबूझकर अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक सलमान (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ करोल बाग के देव नगर इलाके में रहता है. इसके परिवार में माता-पिता हैं. दोनों पति-पत्नी में तकरार रहती है. सलमान छठी कक्षा का छात्र है. उसे मोबाइल पर गेम खेलने की लत है. दो दिन पूर्व सलमान के पिता ने उससे फोन छीनकर उसे डांट दिया. पिता ने हल्की-फुल्की पिटाई भी कर दी. बच्चे के गाल पर निशान पड़ गए. यह बाद सलमान की मां को बेहद नागवार गुजरी. वह तुरंत बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंची.
वहां पर डॉक्टरों ने सामान्य चोट बताया. लेकिन इसके बाद भी महिला ने अपने पति के खिलाफ पीसीआर कॉल कर ली. खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. मामला घरेलू लगा तो पुलिस कर्मियों ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सलमान को पीटने को लेकर वह जिद पर अड़ी रही. इसके बाद पुलिस ने सलमान से पूछताछ के बाद मारपीट का मामला दर्ज कर लिया. प्रसाद नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001