Delhi में AAP की हार की इनसाइड स्टोरी: BJP ने जीती 48 सीटें, 14 सीटों पर कांग्रेस ने हरवाया, जानिए VVIP सीटों पर कौन-कौन हारे-जीते ?

Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के नतीजे शनिवार को आए। 27 साल बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला। भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीटें जीतीं।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कई नामी चेहरे चुनाव हार गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल बाद कमल खिला है।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: आप से भाजपा+ को 3.6% अधिक वोट मिले। इससे 26 सीटें अधिक मिलीं। पिछले चुनाव में 8 सीटें थीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: 1993 में भाजपा ने 49 सीटें यानी दो तिहाई बहुमत हासिल किया था। 5 साल की सरकार में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज को सीएम बनाया गया था।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: 1998 के बाद 15 साल तक कांग्रेस ने राज किया। इसके बाद 2013 से आम आदमी पार्टी सत्ता में है।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: इस बार 71% के स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा की सीटों में 40 का इजाफा हुआ। पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और 48 सीटें जीतीं। वहीं, आप को 40 सीटों का नुकसान हुआ। आप का स्ट्राइक रेट 31% रहा।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: बीजेपी ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले अपने वोट शेयर में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी की। वहीं, आप को करीब 10% का नुकसान हुआ है।
Delhi Election Results 2025 LIVE Update; Arvind Kejriwal Manish Sisodia Atishi Marlena: कांग्रेस भले ही एक भी सीट न जीत पाई हो, लेकिन वह अपने वोट शेयर में 2% की बढ़ोतरी करने में कामयाब रही।
कांग्रेस फिर से जीरो, लेकिन 14 सीटों पर आप को हराया
कांग्रेस दिल्ली में जीरो थी, और जीरो ही रही। लेकिन उसने आम आदमी पार्टी को जरूर हराया। 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार का अंतर कांग्रेस को मिले वोटों से भी कम है।
यानी अगर आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता, तो दिल्ली में गठबंधन की सीटें 37 हो जातीं और बीजेपी 34 सीटों पर सिमट सकती थी। बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।
दिल्ली के नतीजों के रोचक तथ्य
2020 में बीजेपी ने सिर्फ 8 सीटें जीती थीं। 2025 में उसने 6 गुना ज्यादा यानी 48 से ज्यादा सीटें जीतीं।
केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। उन्हें मिले वोट तीन अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए।
कांग्रेस के 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त (27019 वोट) दूसरे नंबर पर रहे।
इनके अलावा बादली से देवेंद्र यादव (41071 वोट) और नांगलोई जाट से रोहित चौधरी (32028 वोट) तीसरे नंबर पर रहे।
केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से हराया, जबकि संदीप दीक्षित को सिर्फ 4568 वोट मिले।
भाजपा के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनाव जीत गए हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और मोती नगर से हरीश खुराना।
प्रवेश पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। खुराना पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं।
2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद सीट से तीसरे नंबर पर रहे।
उन्होंने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लड़ा था। यहां से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट जीते थे। आप दूसरे नंबर पर रही थी।
दिल्ली की हॉट सीट पर क्या है हाल:
नई दिल्ली विधानसभा सीट: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए हैं.
कालकाजी विधानसभा सीट: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3580 मतों से हराया है.
जंगपुरा विधानसभा सीट: पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. AAP के दिग्गज मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया. सिसोदिया 600 वोटों से हारे हैं.
करावल नगर विधानसभा सीट: करावल नगर में बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों से हराया. कपिल मिश्रा को 1,07,367 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को कुल 84,012 वोट मिले.
पटपड़गंज विधानसभा सीट: विख्यात कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की राजनीतिक पारी की शुरूआत धमाकेदार होती नहीं दिख रही है. अवध ओझा पटपड़गंज सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें पराजित कर दिया. रविन्द्र नेगी पिछले चुनाव में भी बहुत कम वोट से हारे थे.
बिजवासन विधानसभा सीट: आम आदमी पार्टी छोड़कर आए पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत एक बार फिर बीजेपी से विधायक बन गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज को 11276 वोटों से पराजित कर दिया है.
बल्लीमारान विधानसभा सीट: आम आदमी पार्टी की ओर से बल्लीमारान सीट से प्रत्याशी और मंत्री इमरान हुसैन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29,823 वोटों से हराया.
बाबरपुर विधानसभा सीट: बाबरपुर विधानसभा सीट से गोपाल राय ने 76,836 वोटों के साथ जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनिल कुमार वशिष्ठ को हराया, जिन्हें 54,244 वोट मिले.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट: आम आदमी पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भाजपा की शिखा रॉय ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने सौरभ भारद्वाज की लगातार चौथी बार जीत का सपना तोड़ दिया.
शकूर बस्ती विधानसभा सीट: शकूर बस्ती विधानसभा सीट से AAP कैंडिडेट और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हार मिली है. उनको बीजेपी के करनैल सिंह ने हराया है. इस सीट से सत्येंद्र जैन 20 हजार 9 सौ 98 वोटों से हार गए हैं.
ओखला विधानसभा सीट: ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान ने बड़ी बढ़त बना ली है. इस सीट से अमानतुल्लाह खान की जीत लगभग तय माना जा रहा है.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS