ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Delhi Election Poll of Polls: 2 दशक बाद दिल्ली में BJP के लिए जगी उम्मीद, AAP को बड़ा झटका, जानिए कांग्रेस को कितनी सीटें ?

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। राजधानी में कुल 60.42 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं, जो बीजेपी के लिए खुशखबरी और आम आदमी पार्टी के लिए टेंशन लेकर आए हैं।

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: PEOPLE’s INSIGHT, JVC, Chanakya Strategies, MATRIZE, Poll Diary, P MARQ, People’s Pulse, DV Research, WeePreside, Mind Brink ने नतीजों को लेकर अपने अनुमान जारी किए हैं। इसमें दो सर्वे को छोड़कर बाकी में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है।

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: पोल ऑफ पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। बीजेपी को 39 और आम आदमी पार्टी को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं।

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: वहीं कांग्रेस को बमुश्किल एक सीट मिलने का अनुमान है। अगर ये अनुमान 8 फरवरी को नतीजों में बदलते हैं तो 2 दशक बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी।

एग्जिट पोल पर किस पार्टी ने क्या कहा?

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने दिल्ली में यह चौथा चुनाव लड़ा है। 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हरा दिया था।

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: 2020 में भी हमारी सीटें कम दिखाई गईं और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीटें कम दिखाई जा रही हैं। हमारी सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है। ये एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, सबसे पहले मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने बड़े उत्साह के साथ वोट किया है। यह साफ है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। यहां बीजेपी की सरकार बन रही है। हम दिल्ली में सुशासन लाएंगे।

किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने कहा, मुझे एग्जिट पोल पर ज्यादा भरोसा नहीं है। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हम कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट जीतेंगे। हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है।

Delhi Election Poll of Polls BJP AAP Congress: सादिक नगर में जब एक महिला पैसे बांट रही थी, तो हमने उसका फोटो खींचकर पुलिस को दिया। एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, एग्जिट पोल हमारे लिए हमेशा गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा भारी बहुमत से सरकार बनाई है।

इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगा कि 8 फरवरी का इंतजार करें। अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

एग्जिट पोल पर दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, एग्जिट पोल एग्जिट पोल से काफी बेहतर होने जा रहा है। भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। हम फैसले का इंतजार करेंगे।

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, भाजपा पिछले 5 सालों से लगातार आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही है। जनता समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। अब लगता है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button