छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या बिल पास कराने रची गई साजिश ? क्लब यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, वसूली का फरमान झूठा, कोर्ट जाने की तैयारी, किसकी बढ़ेगी मुश्किलें ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। राजीव गांधी युवा मितान क्लब यूनियन के प्रतिनिधि मंडल अब वसूली के लगे आरोपों पर बिफर पड़ा है. कहा गया था कि देवभोग जनपद CEO ने वसूली के लिए फरमान जारी किया था. अब राशि वसूली के आरोप को निराधार और कोरी अफवाह बताया है. युवा मितान क्लब यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आरोपों को लेकर कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी बन गई है. ज्ञापन में बताया गया है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जाने के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए राशि एकत्र करने का निर्णय संघ का था, लेकिन कंट्रीब्यूशन को करप्शन का नाम दे दिया गया.

दरअसल, राजीव गांधी युवा मितान क्लब यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर के नाम एसडीएम अर्पिता पाठक को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने जनपद सीईओ पर एक अखबार द्वारा प्रकाशित खबर में लगाए गए उस आरोप को असत्य, निराधार और अफवाह बताया है.

बताया जा रहा है कि 54 पंचायतों से प्रति पंचायत 3 हजार वसूली का आरोप लगाया गया था. ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि मितान कल्ब द्वारा जिला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने विगत 12 अगस्त को जनपद के सभागार में समस्त अध्यक्ष की बैठक आहूत किया गया था.

इस दौरान एसडीएम अर्पिता पाठक, सीईओ प्रतीक प्रधान समेत आयोजन से जुड़े समस्त अधिकारियों की भी मौजूदगी थी. इस बैठक में खेल को सफल बनाने और होने वाले खर्च को आपस में मितान क्लब द्वारा उठाने का निर्णय क्लब यूनियन का था. इस आयोजन में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सामग्री के लिए पृथक से कोई आबंटन प्राप्त नहीं था. ऐसे में युवा मितान क्लब को शासन से मिले आबंटन में से इस खर्च को किया जाना है.

युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शंकर नागेश और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन को बदनाम करने और अपनी व्यक्तिगत खीझ निकालने के नियत से भ्रामक खबर का प्रकाशन किया गया है, जिसे वसूली का फरमान जारी करना बताया गया है. उस आरोप को प्रमाणित करता हुआ कोई दस्तावेज या किसी भी अध्यक्ष के नाम का हवाला नहीं दिया गया है. ऐसा कोई आदेश जनपद सीईओ द्वारा जारी नहीं किया गया है.

यूनियन ने मीडिया से यह भी कहा कि जल्द ही इस मामले में वे कोर्ट का शरण लेंगे. आरोप लगाया गया कि इस खबर की जिसने कल्पना किया है, वह खुद पंचायतों में पेटी ठेकेदार का काम करता है. यूनियन ने कहा कि एक पंचायत में कराए गए घटिया काम का बिल रुका हुआ है, जिसे वह अपने दबाव से पास नहीं करा सका है. झूठे और मनगढत खबर से प्रशासन पर दबाव बना कर घटिया काम का बिल पास करवाना चाह रहा है. मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग करते हैं. जांच हुई तो हम सभी प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है.

मामले में जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान ने कहा कि बैठक में सभी जवाबदार अफसर मौजूद थे. खेल को बेहतर करने मितान क्लब के अध्यक्ष संघ ने ही राशि एकत्र करने का सुझाव रखा. इसमें मेरे या प्रशासन का कोई आदेश या फरमान नहीं है. छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन के बाद आवश्यक लीगल एक्शन लिया जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button