डिंडौरी में नर्मदा नदी में लाश से सनसनी: डैमघाट जाने का अनसुलझा है राज, हत्या या कुछ पर सस्पेंस बरकरार ?
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में नर्मदा नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि भवतरणी मंदिर के पास नर्मदा नदी में 42 वर्षीय युवक की लाश मिली है। मामले की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरा का है।
Dead body of youth found in Narmada river in Dindori: घटना की जानकारी लगते ही नर्मदा नदी किनारे लोंगो की भीड़ जमा हो गई। वहीं कोतवाली पुलिस को भी जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
सन्तोष बर्मन के रूप में की गई पहचान
Dead body of youth found in Narmada river in Dindori: जानकारी के अनुसार सन्तोष बर्मन पिता रमेश कुमार बर्मन 42 वर्ष कोतवाली थाना अंतर्गत रहली मोहल्ला डिंडौरी का निवासी था, जिसकी लाश नर्मदा नदी में मिली। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
डैमघाट के पास कैसे पहुंचा संतोष बर्मन
Dead body of youth found in Narmada river in Dindori: बताया गया कि सन्तोष बर्मन को दोपहर के समय मे बाजार में देखा गया था, लेकिन संतोष बर्मन देवरा तरफ डैमघाट के पास कैसे पहुंचा यह समझ से परे है। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS