Chhindwara: पांच लाख का पेमेंट करने निकले व्यापारी की पेंच नदी में मिली लाश, हत्या की आशंका


नदी किनारे व्यापारी की स्कूटी मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अनाज व्यापारी का शव पेंच नदी में मिला है। वे घर से पांच लाख रुपये लेकर किसी को भुगतान करने की बात कहकर निकले थे। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा के उमरिया इसरा का है। बताया गया कि इस गांव में रहने वाले विजय साहू अनाज व्यापारी हैं। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वे घर से ककई बिलवा जाने का कहकर स्कूटी लेकर निकले थे। परिजनों के मुताबिक उनके पास पांच लाख रुपये थे, जो किसी व्यापारी को भुगतान के लिए ले गए थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की गई। तलाश में सिंगोड़ी के पास पेंच नदी के किनारे उनकी स्कूटी खड़ी मिली, जब आसपास देखा तो थोड़ी दूर उनका शव नदी में मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव बाहर निकाला।
अनाज व्यापारी के घरवालों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम उनके पास थी। पैसे भी नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि रुपयों के लिए किसी ने उनकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया होगा। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुसाइड केस मानकर चल रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा आगे तय होगी।