
Gariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बदमाशों ने राहगीरों को जमकर पीटा। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपियों ने डर फैलाने, शराब और पैसों के लिए वारदात को अंजाम दिया। खुद को इलाके का डॉन बताते थे। मामला फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र का है।
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट करने वाले आरोपी गरियाबंद जिले के हैं। अय्याशी के लिए लूटपाट और मारपीट करते थे। बाइक सवारों को टारगेट करते थे। थप्पड़ मारते वीडियो वायरल हुआ है। फिंगेश्वर पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश ‘लूट करना पाप है, कानून हमारा बाप है’ कहते दिखे।

अब जानिए पूरा मामला
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: दरअसल, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में कुछ बदमाशों ने एक राहगीर की पिटाई की। इसके बाद बदमाशों ने राहगीर से लूटपाट की, फिर उससे पैर छूने को बोला। बदमाशों ने पूरी वारदात का वीडियो बनाया, फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: वायरल वीडियो में दिख रहा है एक बाइक सवार राहगीर को 3 लोग पकड़े हैं। चौथा आरोपी तड़ातड़ थप्पड़ मार रहा है। राहगीर बचने के लिए सड़क पर मिन्नतें करता है, लेकिन बदमाश थप्पड़ बरसाए जा रहा है। वहीं बदमाश वीडियो भी बना रहे हैं।

ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: वहीं दूसरे मामले में एक बाइक सवार युवक को आरोपी पकड़ते हैं। इसके बाद उससे मारपीट करते हैं। आरोपी अपनी अय्याशी के लिए लूटपाट भी करते हैं। एक आरोपी जिंदा मुर्गा पकड़े हुए नजर आ रहा है, जबकि अन्य साथी युवक को सड़क किनारे पीट रहे हैं।
वीडियो कर खुद को बताया इलाके का डॉन
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र में राहगीरों से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। खुद को इलाके का डॉन बताया। वीडियो वायरल होते ही फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। चारों लोगों को गिरफ्तार किया।

ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: फिंगेश्वर और राजिम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 119 (1), 209(6), 126(1), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की शहर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान चारों आरोपी ‘लूट करना पाप है, कानून हमारा बाप है’ कहते नजर आए।
फिंगेश्वर और राजिम थाना क्षेत्र में चार से अधिक वारदातों को दिया अंजाम
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि आरोपियों ने फिंगेश्वर के अलावा राजिम थाना क्षेत्र में भी चार से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पिछले तीन दिनों में 2 बाइक पर सवार इन युवकों ने कुल 8 हजार रुपए की लूट की थी।
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में पीड़ित डर के कारण सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन अब तक 2 पीड़ितों की रिपोर्ट पर 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ पीड़ित सामने आए। शिकायत के बाद चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

चारों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल
ariaband loot video Daroo Murga gang bikers beaten Rajim Fingeshwar crime: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरंड निवासी मोतीलाल साहू (22), अरंड निवासी थानेश साहू (24), दुत्कैया निवासी बादशाह खान (30) और दुत्कैया निवासी असफाक कुरैशी (22) के रूप में की गई है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS






