छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क पर बिछ गई 2 लाशें: बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ…

2 killed in tractor collision in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ट्रैक्टर और बाइक की (Tractor and bike collided in Dantewada) टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत (Two bike riders died in accident) हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को पीछे कर रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने बाइक में टक्कर मार दी.

Two bike riders died in Dantewada News

हादसे में बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है. घटना बड़ेगुदर गांव (2 killed in tractor collision) के कुआकोंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. वहीं कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

MP के रंगीन मिजाज विधायक जी ! कांग्रेस MLA ने अपने होंठों में दबाया नोट, डांसर ने होंठों में दबाकर निकाला, देखें डांस VIDEO

2 killed in tractor collision in Dantewada

जानकारी के अनुसार एतेपाल गांव निवासी हुंगा करताम और जियाकोदता गांव के सुकड़ा मंडावी की मौत हो गई है. ये दोनों युवक मंगलवार ( tractor collision in Dantewada) सुबह कुआकोंडा की ओर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया था.

इधर, हादसे के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने एंबुलेंस बुलाई और फिर दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

MP ट्रेन हादसा BREAKING: एक हफ्ते में दूसरा बड़ा Rail हादसा, जानिए कहां लगी चलती ट्रेन में आग ?

पहले भी हो चुके हैं हादसे

दरअसल, इस इलाके में पहले भी हादसे हो चुके हैं. कुछ दिन पहले कुआकोंडा क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार कुछ युवकों की मौत हो गई थी. साथ ही मसेनार इलाके में एक कार पलट गई. कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा बीजापुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करली के समीप बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button