Damoh: बेटी की शादी टूटने से दुखी PNB के चपरासी ने खाया जहर, प्रबंधक और सहायक मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप
चपरासी का बेटा और पीड़ित चपरासी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले में तेंदूखेड़ा ब्लॉक के पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत चपरासी ने बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कर्मचारी की हालत नाजुक बनी है, कर्मचारी बेटी की शादी टूटने से दुखी था। उसके पुत्र ने बैंक के मैनेजर और सहायक मैनेजर पर पिता को परेशान करने का आरोप लगाया है।
कर्मचारी रामस्वरूप राजपूत ग्राम धनगोर में संचालित पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी के पद पर पदस्थ है और बैंक के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसे सल्फास की गोली खा ली। कर्मचारी ने बताया कि उसे तीन महीने से वेतन नहीं मिला। मैनेजर वेतन नहीं दे रहे और कई तरह से प्रताड़ित करते हैं। इसी तरह का व्यवहार सहायक मैनेजर भी करते हैं। उसका पीएफ का पैसा बाकी है, जिसको निकलवाने के लिए वह कई महीनों से मैनेजर और सहायक मैनेजर से निवेदन कर रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनाई नहीं हुई है। जबकि उसकी बेटी की शादी होनी थी, जो पैसों के अभाव में टूट गई। क्योंकि न तो उसे वेतन मिली न वह राशि मिली, जो उसकी वेतन से कटती थी।
बहन की टूट गई शादी…
कर्मचारी के बेटे मोहित राजपूत ने बताया कि उसकी बहन की शादी होनी थी। उसके पिता धनगोर की पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी हैं, लेकिन मैनेजर उनको वेतन नहीं दे रहे थे और जो पीएफ का पैसा था उसे भी निकालने से इंकार कर रहे थे। पैसे न होने के कारण उसकी बहन की 25 फरवरी को होने वाली सगाई टूट गई। उसके बाद पिता लगातार परेशान थे और उन्होंने सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया।
कर्मचारी द्वारा प्रताड़ित करने के आरोपों के संबंध में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अनूप परपेती से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। वहीं, सहायक मैनेजर अंशुल सिंह ने बताया कि चपरासी ने खुद के और अपने बेटे के नाम पर लोन ले रखा है, जिसकी क़िस्त जमा नहीं कर रहे है और यदि कोई जानकारी लेनी है तो बैंक में आकर बात कर सकते हैं।