स्लाइडर

Damoh: आग लगने से नवविवाहिता की मौत, चाची और चचेरे भाई पर जिंदा जलाकर मारने का आरोप

पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा

पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के दमोह में नवविवाहिता का जलने से मौत हो गई। मामले में नवविवाहिता की चाची और चाची के बेटे पर जलाकर मारने का आरोप लग रहा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। 

जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले चोंरई दरारिया हार गांव का है। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर राजकुमारी पति नारायण सिंह लोधी (22) को आग लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया था, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां इमरती लोधी ने बताया कि उसकी बेटी नहाने गई थी, जहां उसकी देवरानी मतलब बेटी की चाची नन्नीबाई लोधी और उसके बेटे छत्रपाल ने बेटी को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी। बेटी के चीखने की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचीं तो उसकी देवरानी और बेटा भागते हुए दिखाई दिए।

पुलिस को मामले की सूचना दी गई और बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां इमरती लोधी ने बताया कि उसकी देवरानी उसे खेती नहीं करने देती। जिससे वह पांच साल से गांव में ही अपनी बेटी के घर पर रह रही है। घटना के समय दामाद काम पर गए थे और बेटी घर से कुछ दूर बनी बाथरूम में नहाने गई थी जहां उसकी चाची और चचेरे भाई ने इस घटना को अंजाम दिया। राजकुमारी की नो माह की बच्ची भी है।

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमारी लोधी को आग लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों  ने अपनी ही देवरानी और उसके बेटे पर आरोप लगाए हैं। मृतिका के पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा और परिजनों  के कथन भी लिए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Source link

Show More
Back to top button