स्लाइडर

MP News: दमोह कृषि मंडी में ट्रक ने हम्माल को कुचला, मौके पर ही हो गई मौत, ट्रक चालक फरार

ख़बर सुनें

दमोह जिला कृषि उपज मंडी में एक लापरवाह ट्रक चालक ने हम्माली करने वाले एक युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है। दमोह कोतवाली थाना के पथरिया फाटक क्षेत्र में रहने वाले हम्माल रवि अहिरवार शाम को कृषि उपज मंडी में अपनी मजदूरी कर रहे थे। जिस समय वह परिसर में निकल रहे थे, उसी दौरान एक लापरवाह ट्रक चालक ने अचानक अपने ट्रक को मोड़ दिया। इससे हम्माल ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उसका सिर पूरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद देहात थाना टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हम्माल संघ के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि पूरी गलती ट्रक चालक की ही थी। उनका साथी हम्माल परिसर में काम कर रहा था। जहां ट्रक था वहीं से उनका साथी निकल रहा था, तभी उस लापरवाह ट्रक चालक ने ट्रक को मोड़ दिया। उनका साथी ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया है। देहात थाना टीआई अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पत्नी और बच्चों से अलग रहता था मृतक
स्थानीय लोगों ने बताया है कि रवि अहिरवार कई साल से अपने पत्नी और बच्चों से अलग पथरिया फाटक क्षेत्र में रहता था। घर में पत्नी के अलावा बेटे-बेटी भी है। सागर नाका क्षेत्र में निवास करते थे। लोगों का कहना है कि मृतक शराब पीता था। इस कारण से उनके बीच पारिवारिक विवाद होता था। इसी कारण पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग हो गई थी। हालांकि, घटना की खबर मिलने के बाद पत्नी और दोनों बच्चे मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

विस्तार

दमोह जिला कृषि उपज मंडी में एक लापरवाह ट्रक चालक ने हम्माली करने वाले एक युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है। दमोह कोतवाली थाना के पथरिया फाटक क्षेत्र में रहने वाले हम्माल रवि अहिरवार शाम को कृषि उपज मंडी में अपनी मजदूरी कर रहे थे। जिस समय वह परिसर में निकल रहे थे, उसी दौरान एक लापरवाह ट्रक चालक ने अचानक अपने ट्रक को मोड़ दिया। इससे हम्माल ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उसका सिर पूरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद देहात थाना टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हम्माल संघ के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने बताया कि पूरी गलती ट्रक चालक की ही थी। उनका साथी हम्माल परिसर में काम कर रहा था। जहां ट्रक था वहीं से उनका साथी निकल रहा था, तभी उस लापरवाह ट्रक चालक ने ट्रक को मोड़ दिया। उनका साथी ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया है। देहात थाना टीआई अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पत्नी और बच्चों से अलग रहता था मृतक

स्थानीय लोगों ने बताया है कि रवि अहिरवार कई साल से अपने पत्नी और बच्चों से अलग पथरिया फाटक क्षेत्र में रहता था। घर में पत्नी के अलावा बेटे-बेटी भी है। सागर नाका क्षेत्र में निवास करते थे। लोगों का कहना है कि मृतक शराब पीता था। इस कारण से उनके बीच पारिवारिक विवाद होता था। इसी कारण पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग हो गई थी। हालांकि, घटना की खबर मिलने के बाद पत्नी और दोनों बच्चे मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Source link

Show More
Back to top button