Damoh: 11वीं के छात्र की कोचिंग सेंटर में करंट लगने से मौत, पुलिस पता लगा रही आखिर कैसे लगा करंट


छात्र की मौत से दुखी मां का कहना है कि कोचिंग के दो छात्रों ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के दमोह में एक हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर में करंट लगने से 11वीं के छात्र की मौत हो गई। कोचिंग के दो छात्रों ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की है। 17 वर्षीय छात्र अंशु पिता अमित पटेल टंडन बगीचा स्थित कोचिंग संचालक इमरान खान के यहां फिजिक्स पढ़ने गया था। जहां उसे करंट लग गया। कोचिंग संचालक इमरान खान ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ा रहा था उसी समय छात्र कोचिंग कक्ष से बाहर निकला और उसे करंट लग गया। अन्य छात्रों ने आकर उन्हें इस बात की जानकारी दी तो वे छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इधर आरोप है कि वे छात्र को जिला अस्पताल में छोड़कर चले गए थे।
छात्र अंशु पटेल की मां अंजली पटेल ने बताया कि उनका बेटा गुरु नानक स्कूल में 11 वीं कक्षा में पढ़ता था। फिजिक्स पढ़ने वह इमरान खान की कोचिंग में जाता था। मंगलवार की रात करीब 8 बजे उसे कोचिंग में करंट लग गया उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। कोचिंग के दो छात्र घर पहुंचे और उन्होंने बताया कि अंशु को करंट लग गया है। वे अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उनके बेटे की मौत की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि टंडन बगीचा स्थित जिस बिल्डिंग में कोचिंग चलती है, उसी के नजदीक से बिजली की लाइन निकल रही है। आशंका जताई जा रही है कि छात्र का हाथ उसी बिजली लाइन से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गया। बिजली लाइन को प्लास्टिक के पाइप से ढंका गया है, लेकिन बीच में वह एक जगह जला है। कोतवाली टी आई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। कोचिंग सेंटर जाकर इस मामले की जांच की जाएगी कि आखिर छात्र को कैसे करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई।