सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दुकानदार कैश बैक की लालच में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया। दुकान का शातिर ठगों ने 2600 रुपये कैशबैक का झांसा दिया था। इसके बदले उससे कई बार ट्रांजेक्शन कराया। जब उसके मोबाइल पर खाते से रुपये कटने का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत रिखी निवासी उमाकांत सिंह की गांव में ही कपड़े, जूते और बर्तनों की दुकान है। उसका सेंट्रल बैंक और एचडीएफसी बैंक में खाता है। लेनदेन की सुविधा के लिए उसने अपने मोबाइल पर फोन पे एप भी डाउनलोड किया है। उमाकांत शनिवार सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर से खेत में धान की मिसाई कर रहा था।
इस दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे बताय कि उसके लिए 2600 रुपये के कैशबैक का ऑफर है। इसे पाने के लिए उसे अपने फोन-पे एप के जरिए प्रोसेस करना होगा। ठग की बातों में आकर उमाकांत ने करीब चार घंटे में दोपहर दो बजे तक कई बार उसके दिए लिंक पर प्रोसेस किया। करीब सात बाद में खाते से 153775 रुपये निकल गए।