छत्तीसगढ़स्लाइडर

सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी: सर्विस राइफल से मारी गोली, तीन दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था बीजापुर

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली। जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गाली मारी है। जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था और तीन दिन पहले ही छुट्टी से कैंप लौटा था। जवान के खुदकुशी करने का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। सूचना मिलने पर पुलिस और अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

गोली की आवाज सुनकर जवान पहुंचे तो पड़ा था शव

जानकारी के मुताबिक, केरल के चित्तूर, पालकड निवासी बीनू एम (37) पुत्र मणिकान सीआरपीएफ 85 वीं बटालियन हेडक्वाटर में पदस्थ था। रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सभी जवान ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार थे। इसी दौरान बीनू एम अपने बैरक में गया और सर्विस राइफल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान बैरक की ओर दौड़े तो वहां बीनू खून से लथपथ पड़ा था। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी

इस पर जवानों ने अफसरों को सूचना दी। फिलहाल जवान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अफसरों ने बताया कि जवान बीनू के खुकुशी का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही संभवत: स्थिति सामने आ सकेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

चार माह पहले सीएएफ जवान ने दी थी जान

इससे करीब चार माह पहले अक्तूबर में भी बीजापुर में एक CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। जवान सुनील कुमार मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला था और यहां 15वीं बटालियन में पदस्थ था। उसकी भी आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। 

Source link

Show More
Back to top button