छत्तीसगढ़धर्मस्लाइडर

देवी के दर पर आस्था की भीड़: सैंकड़ों श्रद्धालु तपती धूप में कलश लेकर चले नंगे पांव, वैष्णव देवी के दरबार में टेका मत्था

गिरीश जगत, गरियाबंद। घोघर स्थित मां वैष्णव देवी के दरबार में ज्योति जलाने से पूर्व कलश यात्रा निकालने के रिवाज को बड़े धूमधाम से पूरा किया गया. हर वर्ष की तरह वैष्णव देवी पर आस्था रखने वाले श्रद्धालु देवभोग झराबहाल में एकत्र हुए. मनोकामना लेकर आए हुए या जिनकी कामना पूरी हो चुकी थी.

ऐसे परिवार के 673 महिला श्रद्धालु इस बार कलश यात्रा में शामिल हुए. दोपहर तपती धूप में यह यात्रा झराबहाल से निकल कर लगभग 5 किमी का पैदल सफर तय कर घोघर पहुंची. माता के जयकारे, भजन और घन्टानाद के बीच यह यात्रा जैसे घोंघर मंदिर पहुंची.

स्थानीय मंदिर समिति और ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालुओं का पीला चावल का टीका लगाकर स्वागत किया. फिर विधिवत ज्योति कलश प्रज्वलित कर नवरात्रि का शुभारंभ हुआ. समिति के अध्यक्ष चक्रधर नागेश, संरक्षक घनश्याम यादव ने बताया कि 9 दिनों में माता के विभिन्न 9 रूपो की पूजा होती है.

कलश यात्रा में प्रदेश समेत ओडिशा के विभिन्न जिलों से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. 9 दिनों तक दोनों वक्त विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसादी वितरण किया जाता है.

घोघर वैष्णव देवी धाम में आयोजन को सफल बनाने संचालक भजनलाल प्रधान, सचिव गौरी शंकर प्रधान, उपाध्यक्ष डोमार सिंह नागेश एवं अन्य समिति के पदाधिकारिगण की सक्रिय भूमिका होती है.

Show More
Back to top button