
गिरीश जगत,गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सिर्रीकलां में महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतिका का पति ही उसका हत्यारा निकला है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या को छुपाने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च की रात महिला गीता बाई की मौत हो गई थी. 1 अप्रैल की सुबह गीता के पति ने ग्रामीणों के साथ फिंगेश्वर थाना पहुंचकर अपनी पत्नी की बीमार होने के कारण मौत होने की सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कर जांच में लिया. पोस्टमार्डम रिपोर्ट में महिला की मौत बीमारी की बजाय गला घुटने के कारण सांस थमने से पाई गई.
रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
पुलिस ने मृतिका के पति भूषण दास मानिकपुरी से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान के मुताबिक पत्नी के चरित्र संदेह के कारण उसने रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है.
बच्चों को भी सच बताने से धमकाया
आरोपी भूषण ने पुलिस को बताया कि उनके तीन बच्चे है. लेकिन आपसी विवाद के कारण दोनों पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग रहते थे. कई बार दोनों का आपसी विवाद होता रहता था.
वारदात की रात भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी भूषण ने अपने तीनों बच्चों को भी मुंह बंद रखने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.